Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले देश में राजनेताओं की सियासी बयानबाजी का सिलसिला जारी है। हाल ही भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया गया था। इस बात पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया कि भाजपा पार्टी गोडसे को भारत रत्न देगी।
भारत रत्न के लिए दे सकते हैं नामः ओवेसी ने लिखा,’याद रखें नरेन्द्र मोदी ने प्रज्ञा की उम्मीदवारी का बचाव और समर्थन किया है। यह साध्वी की कोई व्यक्तिगत राय नहीं है। भाजपा पार्टी स्वतंत्र भारत के पहले आतंकवादी के साथ है। अगले कुछ सालों में श्री श्री गोडसे का नाम भारत रत्न के लिए देने की सिफारिश की जाएगी।’
National Hindi News, 17 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ममता दीदी का किया समर्थनः एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,’ जिन लोगों के खिलाफ कपूर आयोग द्वारा आतंकवाद का एंगल स्थापित किया गया था वे आतंकवादी हैं।’ उन्होंने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करके पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का भी समर्थन किया। यही नहीं उन्होंने कोलकाता में चल रही हलचल का कारण बीजेपी को बताया। ओवैसी ने ट्वीट किया,’केवल पश्चिम बंगाल में ही क्यों प्राकृतिक न्याय और निष्पक्ष खेल की मांग की जा रही है। यह पूरे सातों चरणों में होना चाहिए था। केवल पश्चिम बंगाल ही क्यों, पूर्वी यूपी भी क्यों नहीं?’
RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग
विवादित बयानों से चर्चा में रहते हैंः बता दें असदुद्दीन ओवैसी अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही गोडसे वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने टिप्पणी करते हुए कहा था,’जिस शख्स ने महात्मा गांधी की हत्या की, हम उसे महात्मा कहेंगे या राक्षस, आतंकवादी या फिर हत्यारा? कपूर कमीशन की रिपोर्ट में साजिशकर्ता के रूप में जिसकी भूमिका साबित हुई, आप उसे महापुरुष कहेंगे या ‘नीच’? हमें उसे आतंकवादी कहना होगा।’

