Lok Sabha Election 2019: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर छठे चरण के तहत 12 मई को वोट डाले जाएंगे। अब राजनीतिक दलों के पास मतदाताओं को अपनी ओर आर्किषत करने के लिए करीब दो महीने का समय है। सभी प्रमुख नेताओं ने दिल्ली में छठे चरण में चुनाव कराने का स्वागत किया है। हालांकि दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने चुनाव की तारीख को भाजपा को लाभ पहुंचाने वाला बताया है। विधायक के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स खासे भड़क गए और उन्हों खूब ट्रोल किया। दरअसल उन्होंने कहा कि रमजान के महीनों में मतदान होगा तो मुस्लिम समाज वोट डालने के लिए कम बाहर निकलेगा। आप विधायक ने ट्वीट कर कहा, ’12 मई का दिन होगा दिल्ली में रमजान होगा मुसलमान वोट कम करेगा इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा।’

दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के इस ट्वीट के कई यूजर्स ने उन्हें खूब लताड़ लगाई। एक यूजर ने ट्वीट कर कहा कि रमजान तो एक महीने चलते हैं, क्या चुनाव रोक दें। अमृता पांडे ने ट्वीट कहा लिखा, ‘एक उपाय है रमजान के तारीख बदल दीजिए आपको फायदा होगा।’ दीपक गौर ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं तो बोलता हूं योगी जी रमजान का नाम बदलकर “रामजीवन” कर दें….टंटा ही खत्म।’ रफी अंसारी लिखते हैं, ‘कैराना में भी रमजान में वोट हुआ था, जमकर वोट पड़ा था, और बीजेपी को उखाड़ फेंका था। चिंता मत कीजीए।’

कुंवर अजयप्रताप सिंह लिखते हैं, ‘कहां लगे हो मिया अल्लाह ताला भी चाहता है मोदी जीते इसलिए ही ऐसा किया है…। वैसे तुम चाहो तो रमजान की तारीख बदल सकते हो पर चुनाव की तारीख तो ना बदलेगी।’ बता दें कि चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी।