आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने बैकुंठपुर से डॉ. आकाश जसवाल, कटघोरा से चंद्रकांत दिक्सेना, लोरमी से मनभजन टंडन, मुंगेली से दीपक पतरे, जयजयपुर से दुर्गालाल केवट, कसडोल से लेखराम साहू, गुंडरदेही से जसवंत सिन्हा, दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा, पंडारिया से चमेली कुर्रे, बस्तर से जगमोहन बघेल, जगदलपुर से नरेंद्र भवानी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

कांग्रेस कब घोषित करेगी अपने उम्मीदवार?

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा की। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

बैठक के बाद खड़गे ने X पर पोस्ट में कहा, “छत्तीसगढ़ में हमने 5 साल ‘न्याय प्रणाली’ से एक नया अध्याय लिखा है। गांव, गरीब, किसान, युवाओं, महिलाओं व सभी वर्गों के जन कल्याण की स्थापना की है। आज छत्तीसगढ़ के विषय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। छत्तीसगढ़ का भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार!”

बैठक के बाद छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि सभी 90 सीटों पर चर्चा हुई। हर बात पर चर्चा हुई। इन सभी सीटों का फाइनल स्टेटस एक या दो दिन में सबसे सामने आ सकता है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की इंचार्ज शैलजा कुमारी ने कहा कि एक-दो दिनों में सभी चीजें फाइनल हो जाएंगी। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में सात नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा तथा दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। भाजपा मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है।