Lok Sabha Election 2019: आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने हाल में ही गठित होने वाले लोकपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राफेल विमान सौदे और सहारा-बिड़ला पेपर मामले में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। गोपाल ने यह खुलासा सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होने पीएम मोदी को घेरते हुए बिल के इतनी देर में पास करने पर बोलते हुए केन्द्र सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए।
देश के पहले लोकपालः सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने एक समिति का गठन किया है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी शामिल हैं। इस समिति ने न्यायमूर्ति (रिटा.) पिनाकी चंद्र घोष का नाम भारत के पहले लोकपाल के रूप में मंजूरी देने पर जोर दी जा रही है। वही आप नेता गोपाल राय ने इस नियुक्ति को देश के लोगो की आठ साल पुरानी एक बड़ी जीत बताई है और इसके दायरे में सबसे पहले पीएम मोदी को लाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस नियुक्ति के बाद राफेल विमान सौदा और सहारा-बिड़ला पेपर मामले में सबसे पहले पीएम मोदी के ऊपर केस दर्ज करेंगे।
चुनाव और कोर्ट के दबाव में नियुक्तिः आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने केन्द्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए इसकी नियुक्ति पर आठ साल लग जाने का कारण मांगा। बताया जा रहा है कि मोदी सरकार आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए और सुप्रीम कोर्ट के दबाव में आकर लोकपाल पर जोर विचार कर रही है। उन्होने कांग्रेस पर भी जन लोकपाल बिल के आंदोलन को पहले दबाने और बाद में दबाव के कारण लोकपाल की नियुक्ति के लिए कानून बनाने का फैसला लेने की भी बात कही। वहीं उन्होने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकपाल को पास कराने के लिए बीजेपी ने भी कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया था पर 2014 में चुनाव जीतने के बाद वह भी मुकर गई।

