पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन हैं। नेताओं ने चुनाव में अपनी सारी ताकत लगा दी है। आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया हैं। इसी कड़ी ने आम आमदी पार्टी के नेता आशुतोष इंडिया टीवी के एडिटर रजत शर्मा पर आरोप लगाया है कि रजत शर्मा ओपीनियन पोल इसलिए नहीं दिखा रहे क्योंकि आम आदमी पार्टी पंजाब में पूर्ण बहुमत से जीत रही है। आशुतोष ने अपने ट्वीट में दावा किया कि पंजाब चुनाव में कांग्रेस आम आदमी पार्टी से कहीं पिछे है और अकाली दल को सिंगल डिजिट में सीट मिल रही है। वहीं एक दूसरे ट्वीट में आशुतोष ने लिखा कि जिन ओपीनियन पोल्स में आम आदमी पार्टी की जीत दिख रही है उन पोल्स को कोई भी टीवी चैनल नहीं दिखा रहा। ऐसा क्यों? आशुतोष ने सवाल पूछा कि ये पत्रकारिता को प्रतिबद्धता है या अपने मालिकों को!
India TV of Rajat Sharma is not airing opinion poll as it was showing majority government for AAP. Congress way behind. Akali single digit.
— ashutosh (@ashutosh83B) February 2, 2017
An opinion poll favouring AAP in Punjab was not run by TV channel ?? Why ?? Commitment to journalism or to BOSS ??
— ashutosh (@ashutosh83B) February 2, 2017
केजरीवाल ने भी साधा मीडिया पर निशाना- ऐसा नहीं है कि आशुतोष ने मीडिया पर निशाना साधा हो। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल भी पत्रकारों पर आरोप लगा चुके हैं। कुछ समय पहले केजरीवाल ने ट्वीट करके पत्रकारों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ये पेड और फेक न्यूज देते हैं। केजरीवाल ने अपने ट्विटर पर लिखा कि यहां पत्रकारों के वेश में कुछ सत्ता के दलाल हैं, समय आ गया है कि उन्हे जनता के सामने एक्सपोज किया जाए। बगैर पैसे लिए इस तरह का सर्वे के ऐसे नतीजे संभव नहीं है, यह बेशर्मी की हद है।
पत्रकार की खाल में कुछ दलाल घूम रहे हैं। समय आ गया है अब इनका नाम लेकर जनता में इनकी पोल खोलने का(2/2) pic.twitter.com/gZfbEWGkCY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 29, 2017
केजरीवाल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि- समय आ गया जब मीडिया के भ्रष्टाचार पर खुल के चर्चा हो, नाम ले ले कर चर्चा हो, किसके पास कितनी सम्पत्ति है, किसका पैसा किस चैनल में लगा है
समय आ गया जब मीडिया के भ्रष्टाचार पर खुल के चर्चा हो, नाम ले ले कर चर्चा हो, किसके पास कितनी सम्पत्ति है, किसका पैसा किस चैनल में लगा है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2017
केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो कांग्रेस और अकाली दल पर उनका झूठा वीडियो बांटने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अकाली दल और कांग्रेस पार्टी उनका फर्जी वीडियो फैला रही है जिसमें वो कथित रूप से कांग्रेस के लिए वोट मांगते दिख रहे हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मेरे पुराने वीडियो को काट- काटकर ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जैसे कि मैं कांग्रेस को वोट देने की अपील कर रहा हूं।’
Must Watch & Share,
कोंग्रेस मेरे नाम से एक झूठा विडीओ चला रही है। उस पर यक़ीन ना करे- @ArvindKejriwal pic.twitter.com/Cv5F8xDXYJ— Narendra Yadav (@INarendra7) February 2, 2017
