उत्तर प्रदेश के कादीपुर नगर पंचायत के वार्ड चार निराला नगर से निर्दलीय प्रत्याशी संतराम सोनकर तीन मतों से जीत कर सभासद चुने गए हैं लेकिन जीत की इस खुशी को मनाने के लिए वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। मतगणना से एक दिन पहले यानी शुक्रवार (12 मई) को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी। आम निशान वाले संतराम को कुल 217 वोट मिले। उनके निकटम प्रतिद्वंदी रामेश कुमार को 214 वोट मिले हैं।
कैसे हुई मौत?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि शुक्रवार (12 मई) को आम के बाग में रखवाली करते वक्त संतराम सोनकर की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। नगर पंचायत कादीपुर में दस वार्ड हैं. इसमें निराला नगर वार्ड भी शामिल है। उनकी मौत की खबर एक दिन बाद जब वह विजेता चुने गए तो गांव के लोग भावुक हो गए की वह इस खुशी के मौके पर उनके बीच नहीं थे।
उनकी उम्र 65 साल थी। दो बेटे और पांच बेटियां हैं, सभी बेटियों की शादी हो चुकी है। एसडीएस शिव कुमार के मुताबिक अब कादीपुर नगर पंचायत के निराला वार्ड नंबर 10 में फिर से चुनाव होगा।
क्या रहे परिणाम
उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के नतीजे शनिवार (13 मई) सामने आ चुके हैं। प्रदेश के 75 जिलों में 760 नगर निकायों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी। यहां 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत हैं। नगर पालिका में 199 सीटों में से 94 सीटें बीजेपी व उसके सहयोगियों के दलों के खाते में गई हैं. सपा ने 39, कांग्रेस ने 4, बसपा ने 16 और अन्यों ने 46 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं नगर पंचायत सीटों की बात करें तो बीजेपी ने 196, सपा ने 91, कांग्रेस ने 14, बसपा ने 38 और अन्य ने 205 सीटों पर जीत दर्ज की है।