देश के 5 राज्यों में चुनाव के चलते कई प्रदेशों में चुनावी हलचल जोरों पर है। ऐसे में जहां मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम के चुनाव हो चुके हैं तो राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव 7 दिसंबर को होंगे। चुनावी हलचल में प्रचार प्रसार के लिए जो सबसे बड़ा जरिया बना वो हैं सोशल मीडिया। बता दें दो महीने में 5 चुनावी राज्यों से जुड़े 48 लाख ट्वीट किए गए। गौरतलब है कि ये डाटा 1 अक्टूबर से 28 नवंबर का है।

कब हुए सबसे ज्यादा पोस्ट
1 अक्टूबर से 28 नवंबर तक 48 लाख ट्वीट हुए। ऐसे में सबसे ज्यादा पोस्ट हुए हैं 27-28 नवंबर के बीच 36 घंटे में सबसे ज्यादा 2.5 लाख ट्वीट पोस्ट हुए। ऐसे में प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी का 26 नवंबर का ट्वीट करीब 3266 बार रीट्वीट किया गया। वहीं इसे करीब 13,400 करीब लोगों ने लाइक किया। बता दें इस ट्वीट में लोगों से मतदान करने की अपील की थी।

राहुल के ट्वीट को करीब 24 हजार लोगों ने किया पसंद
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 18 नवंबर का ट्वीट करीब 7 हजार बार रीट्वीट किया गया। वहीं इसे करीब 24 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया। इस ट्वीट में राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो था।

ट्विटर बना कम्युनिकेशन का जरिया
ट्विटर के मुताबिक भाजपा, कांग्रेस, राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना हैशटैग सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। इसके साथ ही ट्विटर पर कम्युनिकेशन भी बढ़ा है। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय और चुनाव से जुड़ी जानकारी शेयर की। इलेक्शन से जुड़े ट्वीट के आंकड़ों पर ट्विटर इंडिया की पब्लिक पॉलिसी और गवर्मेंट हेड, महिमा कौल ने कहा कि क्षेत्रीय नेता और दल मतदाताओं से जुड़ने के लिए ट्विटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। ट्विटर ने चुनावों को देखते हुए बहुत से नए फीचर शुरू किए थे। इसमें रियल टाइम अपडेट्स ऑन कैंपेन ट्रेल्स और कनेक्टिंग वोटर्स टू पॉलिटिशन शामिल हैं।

ये रहे ट्रेंडिग हैशटैग्स
चुनावी दौर में ट्वीटर पर #bjp, #congress, #rajasthan, #madhyapradesh और #telangana ट्रेंड में रहे। इसके साथ ही # telanganaelections2018, #mizoram, #bjp4mp, #madhyapradeshelections, #rajasthanelections2018, #bjp4telangana, #assemblyelections2018, #votebjpsecuremp पर लोगों ने रिट्वीट किया।

 

गौरतलब है कि 200 सीटों के लिए राजस्थान में कुल 2294 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रदेश में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी जबकि 11 दिसंबर को नतीजे सबके सामने होंगे।