Gorakhpur UP Lok Sabha Election Results 2019 Updates: पूर्वांचल की सबसे महत्वपूर्ण सीटों में शुमार गोरखपुर सीट पर बीजेपी के रवि किशन 3,01,664 वोटों से जीत गए। लोकसभा चुनाव 2014 में योगी ने यहां से 3,12,783 वोटों से जीते थे। लंबे समय तक यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट रही है, लेकिन पिछले उपचुनाव में यहां से बसपा के समर्थन से सपा के टिकट पर प्रवीण निषाद ने जीत दर्ज की थी। इस हार के चलते अब इस सीट से योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा जुड़ गई है।
Election Results 2019 Updates: यहां देखें नतीजे
गोरखपुर सीट से पिछले लोकसभा उपचुनाव में सपा-बसपा गठबंधन की नींव पड़ी थी। यहीं से बीजेपी ने सपा प्रत्याशी को हराकर बदला ले लिया है। पूरा रिजल्ट चेक करने के लिए Election Commission की आधिकारिक वेबसाइट्स eciresults.nic.in या ceouttarpradesh.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
Election Result: ऐसा है हिंदी हार्टलैंड का हाल, एक क्लिक पर हिंदी भाषी राज्यों के नतीजे
Highlights
पूर्वांचल की महत्वपूर्ण सीट गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन को 3.01 लाख वोटों से शानदार जीत मिली।
योगी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी गोरखपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट रवि किशन अब उन्हीं का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में योगी यहां से 3,12,783 के अंतर से जीते थे। रवि किशन अब अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी से करीब 3 लाख वोट आगे चल रहे हैं।
गोरखपुर सीट एक बार फिर बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है। शुरुआती रुझानों में रविकिशन 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
एबीपी न्यूज पर आए रूझानों के मुताबिक गोरखपुर सीट पर रविकिशन 16 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं।
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रविकिशन 4 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां योगी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
गोरखपुर : बांसगांव लोकसभा -67 क्षेत्र में पोस्टल बैलट की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश पासवान आगे, बीजेपी-7046, बीएसपी-2690, निर्दलीय-61, नोटा-156
गोरखपुर सीट पर रविकिशन प्रतिद्वंद्वी रामभुआल निषाद से आगे चल रहे हैं।
रविकिशन ने कहा कि गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में हार की वजह कार्यकर्ताओं की लापरवाही थी। उन्होंने कहा कि लोग भी गंभीर नहीं थे और वोट देने के लिए नहीं निकले थे।
गोरखपुर लोकसभा सीट पर लंबे समय से गोरखनाथ मठ का ही दबदबा रहा है। योगी से पहले महंत अवैद्यनाथ भी यहां से सांसद रहे हैं।
गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी अभिनेता रविकिशन ने जताया जीत का भरोसा। उन्होंने विपक्ष पर प्रधानमंत्री के लिए अभद्र शब्दों के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि अब बची हुई गालियां ईवीएम को दी जाएंगी उन्होंने कहा कि गोरखनाथ मठ का सम्मान वापस लौटेगा।
गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ही सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की नींव पड़ी थी। इस चुनाव में बसपा ने सपा प्रत्याशी को यहां से समर्थन दिया था।