2019 Lok Sabha Election Dates का ऐलान होने के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक और बयान सुर्खियां बटोर रहा है। अपने लीक से हटकर बयानों से इन दिनों गडकरी पार्टी नेताओं को कई बार असहज कर चुके हैं। उनके बयानों पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी तक तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इस बार उन्होंने मंत्रियों पर उनकी शिक्षा को लेकर तंज कसा है। गडकरी मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
अबकी बार ये है गडकरी का वारः रविवार (10 मार्च) को उन्होंने कहा, ‘जो मेरिट में आता है, वह IAS और IPS बनता है। जो सेकेंड क्लास आता है, वह चीफ इंजीनियर बनता है लेकिन जो तीन बार फेल होता है वह मंत्री बनता है। राजनीति में आने के लिए कोई क्वालिटी की जरुरत नहीं होती है। मुझे झूठ बोलना नहीं आता है। मुंह पर कहता हूं इससे कई बार लोग नाराज भी हो जाते हैं। चतुर और चतरा इन दो शब्दों में अंतर है। समाज में जितनी तरह के लोग हैं, उतने ही रंग के नेता हैं।’
मुझे PM बनाने की संघ की कोई मंशा नहींः पिछले कुछ बयानों से ऐसा लग रहा था कि गडकरी का निशाना प्रधानमंत्री पद है। ऐसे में उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की तो मेरी इच्छा है और नहीं संघ की मंशा। हमारे लिए देश सबसे ऊपर है। मेरा मंत्र सिर्फ अथक काम करना है। मैं अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ काम करने में भरोसा करता हूं। मैंने कभी लक्ष्य तय नहीं किया। मैं तो चला जिधर रास्ता मिला, जो काम दिखा करता गया। पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।’
