Rajasthan Lok Sabha Election Results 2019 LIVE Updates: बीजेपी राजस्थान की 25 में से 25 लोकसभा सीटों पर आगे चल रही है। यहां झुंझुनूं से भाजपा के नरेंद्र कुमार, जयुपर से भाजपा के रामचरण बोहरा, जयपुर ग्रामीण से भाजपा के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जैसे नेता आगे चल रहे है। सीटों के सबसे तेज लाइव रिजल्ट के लिए Election Commission की आधिकारिक वेबसाइट्स eciresults.nic.in, eci.nic.in, eci.gov.in या ceorajasthan.nic.in विजिट कर सकते हैं।
Election Results 2019 LIVE Updates: यहां देखें नतीजे
2014 के नतीजे: 25 सीटों वाले राजस्थान में मुख्य मुकाबला केंद्र में सत्ताधारी दल बीजेपी और राज्य में सत्ताधारी दल कांग्रेस के बीच है। 2014 के चुनावों में बीजेपी ने यहां की सभी सीटों पर अपना परचम लहराया था। उसने राजस्थान की 25 की 25 सीटों पर जीत हासिल की थी। लेकिन 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में कड़े मुकाबले में कांग्रेस ने तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार को हराया था। इसके बाद सूबे में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी।
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: Check Here
2019 चुनाव: सात चरणों के चुनाव में राजस्थान में इसबार दो चरणों में 29 अप्रैल और 6 मई को वोट डाले गए। 29 अप्रैल को 13 सीटों और 6 मई को 12 सीटों पर मतदान पूरा हुआ। जिसके नतीजे आज (23 मई) को आएंगे।
Highlights
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे को जोधपुर से बीजेपी के गजेंद्र शेखावत ने 274440 मतों से करारी शिकस्त दी है।
राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से सीएम अशोक गहलोत के बेटे को गजेंद्र शेखावत ने पछाड़ दिया है। यहां 2 लाख से अधिक मतों से वैभव गहलोत पीछे चल रहे हैं।
राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव जोधपुर से भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत से करीब एक लाख 29 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे हैं।
राजस्थान की चुरू लोकसभा सीट में भाजपा के राहुल कस्वां ने 329456 मतों से जीत हासिल की है।
राजस्थान के भीलवाड़ा और अजमेर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली। है
रुझानों में राजस्थान में बीजेपी को सभी सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ख़ुशी जाहिर की है।
राजस्थान की 25 सीटों में से बीजेपी 20 पर आगे चल रही है। कांग्रेस जोधपुर पर आगे दिख।
राजस्थान में बीजेपी लगातार बढ़त बना। यहां वह 17 सीटों पार आगे चल रही है। जबकि एक पर कांग्रेस आगे चल रही है।
ताजा आँकड़ों के मुताबिक बीजेपी राजस्थान में 10 सीटों पर आगे चल रही है।
एबीपी के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी अब 7 सीटों पर आगे चल रही है।
एबीपी के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी झालावाड़ और जयपुर में सीट पर आगे चल रही है।
बता दें कि 16 लाख पोस्टल बैलेट पहले काउंट हो रहे हैं। वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। 542 सीटों पर गिनती हो रही है।
बता दें कि राजस्ठान में मौजूदा सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जोधपुर से चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत झालावाड़ से मैदान में हैं।