2019 Lok Sabha Election से पहले उत्तर प्रदेश की सियासत में नए-नए रंग देखने को मिल रहे हैं। समाजवादी पार्टी से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव उनके साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव से भी चर्चा होने की बात कही। गौरतलब है कि अखिलेश यादव से ही नाराज होकर शिवपाल ने पिछले दिनों अपनी अलग पार्टी बना ली थी। इसके बाद उनके कांग्रेस से गठबंधन किए जाने की भी खबर सामने आई थी।

‘नेताजी की अनुमति से ही बनाई पार्टी’: शिवपाल ने अपनी पार्टी का नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) रखा है। शिवपाल ने कहा, ‘मैं जानता हूं नेताजी मेरे साथ है। मैंने पार्टी उन्हीं की अनुमति से बनाई है। लेकिन वे उसी पार्टी के साथ जुड़े रहे जो उन्होंने बनाई है। मैंने उनसे सेक्युलर पार्टियों के साथ गठबंधन में जोड़ने की बात भी की थी, मैंने अखिलेश से भी बात की थी।’

 

कांग्रेस से गठबंधन पर है असमंजसः शिवपाल की पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस के भी असमंजस में होने की बातें सामने आई थीं। बताया जा रहा है कि शिवपाल की कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया से बातचीत हुई थी। लेकिन कांग्रेस को डर है कि कहीं शिवपाल से गठबंधन करने पर समाजवादी पार्टी नाराज न हो जाए। वहीं शिवपाल की पार्टी के नेता कहते रहे हैं कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है लेकिन फिलहाल किसी फैसले पर कोई मुहर नहीं लगी है।