2019 Lok Sabha Election के मद्देनजर गुजरात में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। यहां पार्टी के दो विधायकों ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। इनमें से एक विधायक सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल हो गए। वहीं, दूसरे ने जल्द ही भगवा पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।जानकारी के मुताबिक, माणावदर सीट से विधायक जवाहर चावड़ा ने शुक्रवार दोपहर गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद चावड़ा गांधीनगर स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और पार्टी में शामिल हो गए। वहीं, मोरबी जिले के ध्रांगधरा सीट से विधायक परषोत्तम सबारिया ने शुक्रवार शाम इस्तीफा दिया। सबारिया ने घोषणा की कि वे जल्द ही सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होंगे।

सबारिया बोले- मंत्री पद के लालच में नहीं दिया इस्तीफा : विधानसभा अध्यक्ष त्रिवेदी ने बताया, ‘‘ध्रांगधरा सीट से कांग्रेस विधायक परषोत्तम सबारिया ने शुक्रवार शाम अपना इस्तीफा दिया, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने इस्तीफा पत्र में कोई खास वजह नहीं बताई। अब वे गुजरात विधानसभा के सदस्य नहीं रहेंगे।’’ अपने फैसले पर टिप्पणी करते हुए सबारिया ने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं। यह कदम गुजरात सरकार में कोई मंत्री के लालच में नहीं उठाया गया है। सबारिया के इस्तीफे से कुछ देर पहले चावड़ा बीजेपी में शामिल हो गए।

ओबीसी के प्रभावशाली नेता हैं चावड़ा : गुजरात में चार बार के विधायक रहे चावड़ा ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व से किसी तरह की असहमति या मतभेद होने के चलते मैंने कांग्रेस नहीं छोड़ी है। बता दें कि चावड़ा को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का प्रभावशाली नेता माना जाता है। वे अहीर समुदाय से आते हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पाला बदलने के लिए मंत्री पद की कोई पेशकश नहीं दी है। चावड़ा ने माणावदर सीट पर 1990, 2007, 2012 और 2017 में जीत दर्ज की थी।

2 कांग्रेसी पहले दे चुके हैं इस्तीफा : बता दें कि जुलाई 2018 में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक कुवंरजी बावलिया ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वे भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गए थे। वहीं, मेहसाणा की ऊंझा सीट से पहली बार विधायक बनीं आशा पटेल भी पिछले महीने कांग्रेस और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गई थीं।