गोवा में मंगलवार (26 मार्च) देर रात नाटकीय घटनाक्रम के बाद महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के 2 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। इसके साथ 36 सदस्यों वाले सदन में बीजेपी के पास भी अब कांग्रेस के बराबर 14 विधायक हो गए हैं। बता दें कि इस बीच गोवा के उपमुख्यमंत्री और एमजीपी के नेता सुदीन धवलीकर को प्रमोद सावंत की अगुवाई वाले कैबिनेट से हटा दिया गया है। धवलीकर के पास लोक निर्माण मंत्रालय का प्रभार भी था।
आधी रात को बीजेपी में हुए शामिल: दरअसल, मंगलवार देर रात गोवा में एमजीपी के 2 विधायकों मनोहर अजगांवकर और दीपक पवास्कर ने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर दिया। दोनों विधायकों ने गोवा विधानसभा के अध्यक्ष माइकल लोबो को पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गोवा विधानसभा में एमजीपी के कुल 3 विधायक हैं और वे दोनों दो-तिहाई विधायकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस बीच एमजीपी का कहना है, ‘रात को चौकीदारों ने एमजीपी पर जो डकैती डाली, उससे गोवा के लोग हैरान हैं। गोवा के लोग यह देख रहे हैं। इस पर क्या करना है। ये फैसला जनता लेगी।’
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
विधानसभा अध्यक्ष ने की पुष्टि: गोवा विधानसभा के स्पीकर माइकल लोबो ने एमजीपी विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके कार्यालय को दो विधायकों द्वारा देर रात करीब 1:30 बजे संपर्क किया गया था। उन्होंने कहा, “मैं पुष्टि कर सकता हूं कि वे (दोनों एमजीपी विधायक) अब आधिकारिक रूप से बीजेपी के साथ हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान: गोवा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “सुदीन धवलीकर ने स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर से वादा किया कि उनकी पार्टी उपचुनाव में हमारे खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेगी और नितिन गडकरी के साथ बातचीत के दौरान भी उन्होंने वही दोहराया। सुदीन के भाई दीपक, बीजेपी गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वे गठबंधन के साथी हैं। ऐसे में हमें लगता है कि यह गैरजरूरी था। दोनों विधायकों ने भी हमसे कहा कि वे स्थिर सरकार चाहते हैं। 23 अप्रैल को गोवा में तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा।” यह पूछे जाने पर कि क्या सुदीन धवलीकर उप-मुख्यमंत्री बने रहेंगे? स्पीकर लोबो ने कहा, “उन्हें हटाया जाएगा।” वहीं, पार्टी अध्यक्ष ने कहा, “यह मुख्यमंत्री को तय करना है।”
Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019