तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी TNUSRB ने पुलिस कॉन्स्टेबल, जेल वॉर्डर और फायरमैन पदों के लिए इस साल 21 मई को लिखित परीक्षा का आयोजन कराया था। तमिलनाडु में स्थित विभिन्न केंद्रों पर कराई गई इस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। सभी उम्मीदवार रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है आज (30 जून ) को TNUSRB पुलिस रिजल्ट 2017 की घोषणा कर सकता है। इसका रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.trusrb.tn.gov.in और www.tnusrbonline.org पर देख सकते हैं। टीएनयूएसआरबी ने जनवरी और फरवरी 2017 में अपने यहां खाली पड़े 15,711 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे थे। इनमें 13,183 पुलिस कॉन्टेबल, 1016 जेल कर्मचारी और 1,512 फायरमेन के पदों को भरा जाएगा। इसका पेपर 21 मई को हुआ था। 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इसके एग्जाम में हिस्सा लिया था। बता दें कि बोर्ड ने इससे पहले इसी महीने परीक्षा की प्राइमेरी की जारी की थी और उम्मीदवारों को किसी सवाल के जवाब पर दिक्कत होने पर आपत्तियां भी आमंत्रित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 23 जनवरी 2017 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए थे और उम्मीदवारों 22 फरवरी तक इसके लिए आवेदन करना था। इस परीक्षा के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते थे और आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 24 साल थी, यानि 24 साल तक के उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते थे।
इस साल 21 मई को आयोजित की गई लिखित परीक्षा में करीब 5 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था। इस पेपर को हल करने के लिए 1 घंटा 20 मिनट का समय दिया गया था। यह पेपर 80 नंबर का था। रिटिन एग्जाम में सामान्य ज्ञान और मनोविज्ञान के सवाल पूछे गए थे। इस पेपर के लिए देश के 80 शहरों में 410 सेंटर बनाए गए थे। इसके नतीजे http://www.tnusrb.tn.gov.in और www.tnusrbonline.org पर घोषित किये जाएंगे। बता दें कि तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड की स्थापना विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए की गई थी। इस बोर्ड को पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक की देखरेख में मंत्रालय कर्मचारियों की एक टीम संभालती है। यह विभिन्न पदों के लिए परीक्षा का आयोजन कराते हैं।