WB 12th Result 2025 Date and Time Announced: पश्चिम बंगाल बोर्ड काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) 7 मई 2025, बुधवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी है वह रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbchse.wb.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि बोर्ड की ओर से दोपहर 12:30 बजे रिजल्ट जारी किया जाएगा, लेकिन स्टूडेंट्स के लिए ऊपर दी गई वेबसाइट्स पर रिजल्ट का लिंक दोपहर 2 बजे एक्टिव होगा।

इन लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से डाउनलोड करें रिजल्ट

पश्चिम बंगाल बोर्ड तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट एकसाथ जारी करेगा। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। बता दें कि बोर्ड अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल का पासिंग प्रतिशत और टॉपर्स की सूची जारी करेगा।

कहां होगी बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस?

बोर्ड की अधिसूचना के मुताबिक, पश्चिम बंगाल हाई स्कूल शिक्षा परिषद 7 मई, 2025 को दोपहर 12:30 बजे विद्यासागर भवन, साल्टलेक, कोलकाता 700091 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हाई स्कूल परीक्षा, 2025 के परिणाम घोषित करेगी। परिणाम उसी दिन दोपहर 2:00 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएंगे।

कितने मार्क्स वाला होगा पास?

पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं की परीक्षा में जो भी स्टूडेंट उपस्थित हुए हैं उन्हें पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 30 फीसदी मार्क्स चाहिए। अगर इतने मार्क्स वह नहीं ला पाएंगे तो उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम में उपस्थित होना होगा। कम से कम 2 विषय में स्टूडेंट अगर फेल होते हैं तो वह कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए योग्य होंगे। इस परीक्षा के जरिए वह अपने रिजल्ट को सुधार सकते हैं।

पश्चिम बंगाल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसे करें चेक?

स्टेप 1- स्टूडेंट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर विजिट करें।

स्टेप 2- वेबसाइट के होम पेज पर ‘WBCHSE कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब जो पेज खुलेगा वहां अपने लॉग इन विवरण दर्ज कर सबमिट करें।

स्टेप 4- अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें।