पश्चिम बंगाल में शिक्षकों की नौकरी का सपना देख रहे हजारों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (WBSSC) ने कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए असिस्टेंट टीचर (सहायक शिक्षक) पदों पर हुई स्टेट लेवल सिलेक्शन टेस्ट (SLST) के परिणाम शुक्रवार शाम आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। इन परिणामों के जारी होने के साथ ही राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में लगभग 13,000 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने इस परीक्षा के पारदर्शी तरीके से संपन्न होने पर संतोष जताया और कहा कि यह परिणाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक प्रशासनिक कदम नहीं, बल्कि दिसंबर तक नई भर्ती की संभावना को साकार करेगा। राज्य सरकार हर प्रक्रिया को नियमबद्ध और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।”

इस परीक्षा में 2.29 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने 14 सितंबर को हिस्सा लिया था। परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब साक्षात्कार (इंटरव्यू) चरण में आगे बढ़ेंगे, जहां उनके शिक्षण कौशल, विषय ज्ञान और संवाद क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।

साक्षात्कार के बाद अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जो लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के अंकों के आधार पर होगी। सफल अभ्यर्थियों को इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें उन्हें अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अंकतालिकाएँ और पहचान पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि 1 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिन 26,000 शिक्षकों की नियुक्तियाँ रद्द की गई थीं, उनमें से कितने अभ्यर्थी इस नई परीक्षा में सफल हुए हैं। उन्होंने कहा, “काफी संख्या में निर्दोष अभ्यर्थियों के पास होने की उम्मीद है।”

Direct Link to Check WBSSC SLST Result 2025