WBHRB Staff Nurse Recruitment 2025 Notification: पश्चिम बंगाल हेल्थ रिक्रूटमेंट बोर्ड (WBHRB) ने स्टाफ नर्स ग्रेड-II के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 5018 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार WBHRB की आधिकारिक वेबसाइट http://www.wbhrb.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी यहां दी गई है।
WBHRB Staff Nurse Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि: 15 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 5 सितंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: जल्द अधिसूचित किया जाएगा
लिखित परीक्षा संभावित तिथि: अक्टूबर 2025 (संभावित)
WBHRB Staff Nurse Recruitment 2025: कुल पदों की संख्या
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इस भर्ती अभियान का लक्ष्य स्टाफ नर्स ग्रेड-II के पदों पर कुल 5,200 रिक्तियों को भरा जाना है। (कैटेगरी वाइज और रिजर्वेशन विवरण आधिकारिक नोटिफिकेशन में उपलब्ध है)
WBHRB Staff Nurse Recruitment 2025: शैक्षिक योग्यता
स्टाफ नर्स ग्रेड-II पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मिली हुई GNM (General Nursing and Midwifery) या B.Sc Nursing की डिग्री होनी चाहिए। ॉ
WBHRB Staff Nurse Recruitment 2025: आयु सीमा
पश्चिम बंगाल स्टाफ नर्स पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 19 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
WBHRB Staff Nurse Recruitment 2025: आवदेन शुल्क क्या है ?
जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों को 210 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई जैसे माध्यमों का इस्तेमाल किया जा सकता है।
WBHRB Staff Nurse Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
पश्चिम बंगाल स्टाफ नर्स भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में बांटा गया है, जिसमें पहला चरण लिखित परीक्षा, दूसरा चरण इंटरव्यू और तीसरा चरण दस्तावेज सत्यापन है, जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
WBHRB Staff Nurse Recruitment 2025: आवेदन कैसे करें ?
स्टेप 1. WBHRB की आधिकारिक वेबसाइट wbhrb.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध, “Online Application” सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. सामने दिख रहे स्टाफ नर्स ग्रेड-II भर्ती 2025 पर क्लिक करें।
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन कर के आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6. आवेदन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।