डायरेक्टोरेट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन, पश्चिम बंगाल ने WB NEET 2025 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। राउंड 1 का परिणाम 23 अगस्त 2025 को जारी किया गया। जो उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड के लिए आवेदन किए हैं, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। जिन उम्मीदवारों को पहले से सीट अलॉट हो चुकी है, वह अपने संबंधित कॉलेज में मूल दस्तावेज, कॉलेज शुल्क और बॉन्ड के साथ रिपोर्ट कर सकते हैं।

रिपोर्टिंग और प्रवेश की जानकारी

जिन उम्मीदवारों को संस्थान अलॉट हुए हैं, वह 23 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025 तक 10 बजे सुबह से 4 बजे शाम तक अपने अलॉट हुए कॉलेज में जाकर कॉलेज फीस और बॉन्ड के जरिए अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं।

WB NEET 2025 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें ?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट wbmcc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध WB NEET 2025 Seat Allotment Result लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नई विंडो खुलेगी, जिसमें उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण भरना होगा।

स्टेप 4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका सीट एलॉटमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।

स्टेप 5. रिजल्ट की जांच करें और इसे डाउनलोड करें और भविष्य में जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी सुरक्षित रखें।

WB NEET 2025 राउंड 2 की महत्वपूर्ण जानकारी

सीट अलॉटमेंट राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 27 अगस्त 2025 से शुरू होकर 29 अगस्त 2025 तक चलेगी, जिसमें ऑनलाइन फीस पेमेंट 27 अगस्त 2025 से 29 अगस्त 2025 तक जमा की जा सकती है। इसके बाद 28, 29 और 30 अगस्त 2025 को कैंडिडेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

Also Read
Direct link to check WB NEET 2025 seat allotment result