PSEB 10th Result 2018 at http://www.pseb.ac.in: PSEB ने 10वीं बोर्ड परीक्षा की मेरिट लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी थी। वहीं आज बोर्ड ने परीक्षा के स्कोर्स जारी कर दिए हैं। सभी छात्र-छात्राएं अब अपने मार्क्स ऑनलाइन और एसएमएस पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें बोर्ड ने 7 मई को ही मेरिट लिस्ट और नतीजे जारी करने का ऐलान कर दिया था। बोर्ड ने मंगलवार (8 मई) दोपहर 3 बजे मेरिट लिस्ट जारी की थी। वहीं बुधवार को बोर्ड ने स्कोर्स जारी कर दिए हैं। 10वीं की परीक्षा में 59.47 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 10वीं की परीक्षा में 3,68,295 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। इनमें से 2,19,034 छात्र-छात्राएं ही पास हुए हैं। इनमें से 1,04,828 लड़कियां और 1,04,126 लड़के पास हुए हैं। चलिए अब जानते हैं नतीजे देखने के तरीके के बारे में।
नतीजे आप वेबसाइट http://www.pseb.ac.in या http://www.indiaresults.com पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर लॉगइन करें। PSEB Class 10 Result 2018 लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर सब्मिट करें। रोल नंबर सब्मिट करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। इसके अलावा एसएमएस पर भी 10वीं के नतीजे देखें जा सकते हैं। PSEB इसके लिए आपको ‘PB10 <Roll no.>’ टाइप कर 5676750 पर भेजना होगा। PSEB के चेयरमैन मनोहर कांत ने मंगलवार को मेरिट लिस्ट की घोषणा की थी। 10वीं की परीक्षा में लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने पहली रैंक हासिल की है। गुरप्रीत ने 98% मार्क्स हासिल कर पहली रैंक प्राप्त की है। वहीं दूसरी रैंक कपूरथला की जसमीन कौर ने 97.85% मार्क्स और तीसरी फतेहगढ़ साहिब की पुनीत कौर ने 97.60% मार्क्स हासिल कर प्राप्त की है।
मार्क्स मोडरेशन सिस्टम समाप्त
आपको बता दें इस वर्ष PSEB ने मार्क्स मोडरेशन सिस्टम समाप्त कर दिया है। इस सिस्टम के तहत पहले छात्रों के स्कोर्स बेहतर करने के लिए उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए जाते थे। इससे पासिंग प्रतिशत भी बढ़ जाता था।

