वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने VITEEE (Vellore Institute of Technology Engineering Entrance Examination) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।

बता दें कि वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (VITEEE) वेल्लोर, चेन्नई, आंध्र प्रदेश और भोपाल में VIT के परिसरों में पेश किए जाने वाले बीटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित होती है। इस एग्जाम के लिए सिर्फ भारतीय उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। VITEEE 2025 में उपस्थित होना किसी भी VIT परिसर में बीटेक प्रवेश के लिए पात्र माने जाने वाली एकमात्र अनिवार्यता है।

How to Download Admit Card?

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट viteee.vit.ac.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें।

एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

एग्जाम पैटर्न

VITEEE 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित की जाएगी, जो 2 घंटे और 30 मिनट तक चलेगी। इसमें 125 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे, जिनमें से प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।