VITEEE Result 2018 at http://www.vit.ac.in: VITEEE 2018 का रिजल्ट आ गया है। वेल्लूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेस एग्जाम (VITEEE) का रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट vit.ac.in पर जारी कर दिया गया है। VIT ने अलग-अलग ग्रेजुएट लेवल के कोर्सेज के लिए 4 से लेकर 15 अप्रैल 2018 तक एंट्रेंस एग्जाम कराए थे। आपको बता दें कि इससे पहले यूनिवर्सिटी 25 अप्रैल को ही रिजल्ट जारी करने वाली थी। परिणाम घोषित हो गए हैं अब काउंसलिंग शुरू हो जाएगी।

ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के समय फॉर्म में अपना सही मोबाइल नंबर दिया था उनको उनकी रैंक SMS द्वारा बताई जाएगी। जो लोग इसके लिए सिलेक्ट होंगे उन्हें उनकी रैंक के आधार पर वीआईटी वेल्लूर, वीआईटी चेन्नई, वीआईटी भोपाल और वीआईटी आंध्र प्रदेश कैंपस में एडमिशन मिलेगा। पोस्ट द्वारा उम्मीदवारों को मार्कस भेजने के लिए कोई प्रावधान नहीं है। रजिस्ट्रेशन के समय, यदि आवेदक ने सही मोबाइल नंबर दिया होगा तो रैंक एसएमएस के माध्यम से बता दी जाएगी।

VITEEE Result 2018, VIT Entrance Exam Rank 2018 Declared at www.vit.ac.in: परिणाम घोषित, जानिए कब होगी आपकी काउंसलिंग

ऐसे चेक करें VITEEE 2018 Result
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट vit.ac.in पर जाएं।
इसके बाद राइट साइड में आर रहे Bulletin Board पर क्लिक करें। इसके बाद इसमें आ रहे VITEEE 2018 पर क्लिक करें।
इसके बाद यहां रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, अब इस लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद रिजल्ट देखने के लिए जो भी जरुरी चीजें चाहिए वह डाल दें। जैसे रोल नंबर आदि। यह सब डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा। अब इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट भी लिया जा सकता है।

काउंसलिंग के दौरान, उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र, काउंसलिंग प्रवेश पत्र, रिजल्ट की कॉपी, जन्मतिथि का प्रमाण पत्र, कक्षा 12 की मार्क सीट (रिजल्ट का इंतजार करने वाले हॉल टिकट जमा कर सकते हैं), सामुदायिक प्रमाणपत्र और 50000 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जमा करना होगा। जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के उत्तर पूर्वी राज्यों के उम्मीदवारों को नेटिविटी प्रमाण पत्र जमा करना होगा। जिन लोगों की रैंक 1 से लेकर 8,000 के बीच होगी। उनकी काउंसलिंग 9 मई को होगी। जिनकी रैंक 8,001 से लेकर 14,000 के बीच होगी उनकी काउंसलिंग 10 मई को होगी। वहीं जिनकी रैंक 14,001 से लेकर 20,000 तक होगी उनकी काउंसलिंग 11 मई को होगी।

रैंक आने के बाद इन कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन
VIT-Vellore
VIT-Chennai
VIT-Bhopal
VIT-AP

2017 में वेल्लूर से एंट्रेंस एग्जाम के लिए 2.23 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एप्लाई किया था। वेल्लूर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 36 अंडरग्रेजुएट, 31 पोस्ट ग्रेजुएट, 4 इंटीग्रेडिट और 3 रिसर्च प्रोग्राम चलते हैं।