Uttarakhand Upper PCS 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPASC) आज उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 (Upper PCS) के लिए प्रवेश पत्र जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जिन लोगों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
यूकेपीएससी अपर पीसीएस एडमिट कार्ड 2025 कैसे करें डाउनलोड-
सबसे पहले यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
“उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड” के लिंक पर क्लिक करें।
अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें।
कितनी होनी है भर्ती-
यूकेपीएससी ने 24 विभागों में 123 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।
-कार्मिक एवं सतर्कता विभाग में डिप्टी कलेक्टर के 3 पद
-गृह विभाग में पुलिस अधीक्षक के 7 पद
-वित्त विभाग में वित्त अधिकारी/कोषाधिकारी के 10 पद
-वित्त विभाग में सहायक निदेशक/लेखापरीक्षा अधिकारी के 6 पद
-वित्त विभाग में उप पंजीयक श्रेणी-2 के 12 पद
-वित्त विभाग में सहायक आयुक्त राज्य कर के 13 पद
-वित्त विभाग में राज्य कर अधिकारी के 17 पद
अन्य रिक्तियों में शामिल हैं:
-नगर विकास विभाग में सहायक नगर आयुक्त/कार्यपालक अधिकारी श्रेणी-1 के 7 पद
-पंचायती राज विभाग में कार्य पदाधिकारी के 2 पद
-स्कूल शिक्षा विभाग में उप शिक्षा अधिकारी/कर्मचारी अधिकारी/विधि अधिकारी के 15 पद
-समाज कल्याण विभाग में जिला समाज कल्याण अधिकारी के 2 पद
-इन पदों के लिए आवेदन 7 मई, 2025 को ऑनलाइन आमंत्रित किए गए थे।
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए सुविधा-
आयोग ने यह भी अधिसूचित किया है कि लेखक सुविधा का लाभ उठाने के लिए अभ्यावेदन जमा करने की अंतिम तिथि 23 जून है। योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन डाक के माध्यम से हरिद्वार स्थित यूकेपीएससी कार्यालय में भेज सकते हैं।
