उत्तराखंड के मदरसों में अब बच्चों को ऑपरेशन सिन्दूर के बारे में पढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार ने राज्य में मदरसा पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिन्दूर पर एक पूरा अध्याय शुरू करने का निर्णय लिया है। जिसमें भारतीय सेना की वीरता और देश के प्रति समर्पण की प्रेरणादायक कहानी शामिल होंगी। पूरे उत्तराखंड में 451 पंजीकृत मदरसों में 50,000 से अधिक छात्र नामांकित हैं, जो अब ऑपरेशन सिन्दूर के बारे में अध्ययन करेंगे।

उत्तराखंड के मदरसों के पाठयक्रम में जल्द शामिल होगा

उत्तराखंड मदरसा बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड के मदरसों के पाठयक्रम में, हाल में भारतीय सैन्य बलों द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गाथा को शामिल किया जाएगा।

Rajasthan Board Result 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इस Direct Link पर सबसे पहले होगा जारी, ऐसे करें चेक, बोर्ड ने बता दी तारीख

बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘हम मदरसों में सफल ऑपरेशन सिंदूर की गाथा को शामिल करेंगे ताकि हमारे मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को यह मालूम हो सके कि यह ऑपरेशन क्या था और इसकी जरूरत क्यों पड़ी।’’ पाकिस्तान को ‘नापाक मुल्क’ बताते हुए कासमी ने कहा कि जिस तरह से उसने हमारे देश पर हमला किया और पहलगाम में ‘हमारे निहत्थे भाइयों’ का कत्ल किया, उसके लिए उसे सबक सिखाना बहुत जरूरी था। उन्होंने इस कृत्य को कुरान की भी अवहेलना बताया।

मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि मदरसों में ऑपरेशन सिंदूर को पाठयक्रम में शामिल करने के निर्णय पर अमल के लिए जल्दी ही पाठयक्रम समिति की बैठक बुलायी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में लगातार मदरसों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि प्रदेश के मदरसों में एनसीईआरटी का पाठयक्रम लागू किया गया है और मदरसों को आधुनिक बनाया जा रहा है।

RBSE 5th, 8th Result 2025 Date: राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट नोटिफिकेशन किसी भी समय, Direct Link से ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट