उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मंगलवार (30 अप्रैल 2024) को जारी कर दिया गया। परिणाम की घोषणा सुबह 11:30 बजे परिषद सभागार में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। रिजल्ट का ऐलान उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष महावीर सिंह बिष्ट के द्वारा किया गया। रिजल्ट की तारीख की जानकारी भी बोर्ड की ओर से पहले ही दे दी गई थी।
पिछले साल के मुकाबले बढ़ा पासिंग प्रतिशत
इस साल उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणाम में इजाफा देखने को मिला है। इस साल 10वीं और 12वीं दोनों का ही पासिंग प्रतिशत बढ़ा है। 10वीं में इस बार का पासिंग प्रतिशत 89.14 रहा है जो कि पिछले साल के मुकाबले तकरीबन 4 फीसदी ज्यादा है। लास्ट ईयर 10वीं का पासिंग प्रतिशत 85.17 फीसदी था। वहीं इस साल 12वीं का पासिंग प्रतिशत 82.63 फीसदी रहा जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 2 फीसदी ज्यादा है। लास्ट ईयर 12वीं का पासिंग प्रतिशत 80.98 फीसदा रहा था।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट
यूके बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। उन्हें 100 फीसदी मार्क्स हासिल हुए। प्रियांशी को 500 में से पूरे 500 मार्क्स मिले हैं। प्रियांशी गंगोलीहाट जेपीएससी इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। उनके पिता राजेश रावत बेरीनाग व्यापार संघ के अध्यक्ष हैं। 10वीं के रिजल्ट में दूसरा स्थान रुद्रप्रयाग के शिवम मलेठा को मिला है। तीसरे स्थान पर श्रीकोट के आयुष को मिला। इन दोनों को 99 फीसदी मार्क्स मिले हैं।
उत्तराखंड बोर्ड 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट
12वीं के रिजल्ट की बात करें तो इंटर में कुल 82.63 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों के मुकाबले काफी ज्यादा है। इंटर में पीयूश खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों को 97.60 फीसदी अंक मिले हैं। रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी 97 प्रतिशत मार्क्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण ने 96 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।