UP BTC 2018: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने 32 हजार 22 खेलकूद और शारीरिक शिक्षा अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया कैंसिल कर दी है। यह भर्तियां बीती समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल में निकाली गई थीं। पर निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के पैमाने के विपरीत होने पर इन्हें मौजूदा सरकार ने कैंसल करने का फैसला लिया, जबकि चार हजार उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को बीते अक्टूबर में निरस्त कर दिया गया था।

आपको बता दें कि साल 2016 में तत्कालीन अखिलेश यादव की सरकार में बेसिक शिक्षा परिषद के 100 से कम छात्र वाले स्कूलों में भी 32 हजार 22 कार्यानुभव शिक्षा, शारीरिक शिक्षा और खेलकूद अनुदेशक के पदों के लिए भर्ती संबंधी प्रक्रिया चालू हुई थी। हर उच्च प्राथमिक विद्यालय को इसके अंतर्गत 11 महीने के मानदेय पर ये भर्तियां (संविदा पर) करनी थीं। पर 2017 में योगी सरकार जैसे ही सत्ता में आई, उसने इन पर रोक लगा दी।

शासन के स्तर पर इन भर्तियों को लेकर काफी विचार-विमर्श हुआ। पता चला कि आरटीई के मुताबिक, अनुदेशकों की नियुक्ति उन्हीं स्कूलों में की जा सकती है, जहां छात्रों की संख्या 100 से ज्यादा हो। मगर पिछली सरकार ने इस संख्या से कम छात्रों वाले स्कूलों में भी भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया चालू करा दी थी, जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी गई।

मार्च 2017 में योगी सरकार ने इन भर्तियों पर रोक लगा दी थी। (एक्सप्रेस फोटोः विशाल श्रीवास्तव/फेसबुक)