विदेश में जाकर पढ़ाई करना और वहां नौकरी करने का सपना अधिकतर भारतीय युवा देखते हैं, क्योंकि विदेश में भारत के मुकाबले अच्छी तनख्वाह मिल जाती है। अधिकतर भारतीयों की विदेश में नौकरी करने की पहली पसंद अमेरिका ही होता है, लेकिन वहां जाने के लिए H-1B वीजा प्राप्त करना होता है जो कि कतई आसान काम नहीं। जी हां, अमेरिका में नौकरी करने के लिए बाहर के नागरिकों को H-1B वीजा लेना होता है। यह वीजा न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया में सबसे अधिक पॉपुलर है। इस वीजा को प्राप्त करने के बाद लाखों भारतीय अमेरिका में नौकरी कर रहे हैं।
ये वीजा मिलने के बाद ही मिलती है नौकरी
अगर आप भी इस वीजा को लेकर अमेरिका में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो इस आर्टिकल में आपको वीजा से संबंधित हर जानकारी मिलेगी। यहां हम आपको इस वीजा को प्राप्त करने से लेकर इसके लिए अप्लाई करने तक की सभी जरूरी बातें बताएंगे। बता दें कि इस वीजा के जरिए अमेरिकी कंपनियां विदेशी नागरिकों को नौकरी देती हैं। यह वीजा 3 साल के लिए वैलिड होता है। उसके बाद इसे रीन्यू कराया जा सकता है जिसके बाद फिर से यह तीन साल के लिए आगे बढ़ जाता है।
किसे मिलता है ये वीजा?
H-1B वीजा सिर्फ उन लोगों को दिया जाता है, जो किसी स्पेशल काम को काम करते हैं। ये वीजा हासिल करने के लिए पढ़ाई-लिखाई भी मैटर करती है। बैचलर या मास्टर डिग्री हासिल कर चुके युवा अगर वर्क एक्सपीरियंस रखते हैं तो उन्हें ही ये वीजा मिलता है। H-1B वीजा के जरिए ज्यादातर लोग आईटी और फाइनेंस सेक्टर में काम करते हैं।
कैसे प्राप्त कर सकते हैं H-1B वीजा? जानें स्टेप बाय स्टेप
- इस वीजा को प्राप्त करने के लिए सबसे जरूरी और अहम स्टेप ये है कि आपको कोई ऐसी कंपनी ढूंढनी होती है जो आपको स्पॉन्सर करे। इसका मतलब है कि वह कंपनी आपको अमेरिका से इन्वीटेशन भेजेगी तभी आप उसके आधार पर इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अमेरिका से किसी कंपनी का इन्वीटेशन आने के बाद वह कंपनी का एक ‘लेबर कंडीशन एप्लीकेशन’ प्रोसेस होता है वह नौकरी प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को पूरा करना होता है। इसके बाद उस आवेदन को US Department of Labour में जमा कराना होता है। इस दस्तावेज के जरिए ही कंपनी आपको सैलरी ऑफर करेगी। इस एप्लीकेशन के स्वीकार होने से पहले कई और कानूनी आवश्यकताएं आपको पूरी करनी होती है।
- इसके बाद अगला स्टेप किसी इलाके में नौकरी के लिए मिलने वाली औसत सैलरी के बारे में ‘प्रिवेलिंग वेज’ के जरिए पता करना होता है। इससे ये सुनिश्चित होता है कि H-1B वीजा होल्डर को कम सैलरी नहीं मिले। आपकी कंपनी को स्टेट एम्प्लॉयमेंट एजेंसी से प्रिवेलिंग वेज के बारे में पता करना होगा।
- LCA प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी कंपनी फॉर्म I-129, जिसे ‘पिटीशन फॉर नॉनइमिग्रेंट वर्कर’ भी कहते हैं, भरकर आपकी H-1B पिटीशन जमा करेगी। इस फॉर्म के साथ एक एम्प्लॉयमेंट लेटर भी लगाना जरूरी है, जिसमें नौकरी की पूरी जानकारी, सैलरी, ज़िम्मेदारियां और कॉन्टैक्ट डिटेल्स होनी चाहिए। इसके साथ कैंडिडेट के एकेडमिक दस्तावेज भी लगते हैं। साथ ही ट्रेनिंग सर्टिफिकेट्स, रेज्यूमे और रेकमेंडेशन लेटर जैसे सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स भी लगाने होंगे। इसके बाद, आप USCIS वेबसाइट पर अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- अगर I-129 फॉर्म अप्रूव हो जाएगा तो आपको फॉर्म I-797, ‘नोटिस ऑफ एक्शन’ मिलेगा।
- अब आगे की प्रक्रिया इस पर निर्भर करेगी कि आप अमेरिका में हैं या नहीं। अगर आप पहले से ही अमेरिका में हैं, तो आपका स्टेटस अपने आप H-1B में बदल जाएगा। USCIS का अपडेट भी कुछ दिनों में रिफलेक्ट होने लगेगा। जब तक स्टेटस चेंज नहीं हो जाता है, तब तक कहीं भी काम करने से बचें। H-1B वीजा स्टैम्प पाने के लिए, आपको DS-160 फॉर्म भरना होगा और काम शुरू करने से 90 दिन पहले वीजा स्टैम्पिंग अपॉइंटमेंट लेना होगा। यह उन लोगों के लिए है जिनके पास पहले से ही कोई नॉनइमिग्रेंट वीजा है, जैसे O-1, J-1, या L-1।
- अगर आप अमेरिका से बाहर हैं तो आपको DS-160 फॉर्म भरना होगा। अपने देश में अमेरिकी दूतावास या कॉन्सुलेट में इंटरव्यू भी देना होगा। फॉर्म I-129 अप्रूव होने के बाद आपको अपने देश के अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास में एक गैर-आप्रवासी वीजा एप्लिकेशन जमा करना होगा।