UPTET Admit Card 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। यूपी टीईटी के एडमिट कार्ड आज यानी 12 जनवरी को जारी नहीं होगे। ये जानकारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चतुर्वेदी ने कहा है कि परीक्षा में जो कैंडीडेट शामिल होने वाले हैं, उनके लिए शासन से फ्री परिवहन की सुविधा का आदेश मिलने के बाद हॉल टिकट जारी किए जाएंगे। बता दें कि यूपी टीईटी की परीक्षा 23 जनवरी को होने वाली है।

ऐसे में कहा जा रहा है कि एडमिट कार्ड जारी होने में कुछ दिनों का समय लग सकता है। उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर नजर बनाए रखें।

https://youtu.be/17aS6UG8t2c

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडीडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद उन्हें यूपी टीईटी के एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा। मांगी गई जानकारी भरने के बाद कैंडीडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें कि यूपी टीईटी की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से निरस्त हो गई थी। इसलिए 23 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन दोबारा करवाया जा रहा है। परीक्षा के नतीजे 25 फरवरी को आएंगे।