UPSSSC Result 2025 Date, Time, Link: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) बहुत जल्द PET 2025 का परिणाम जारी करने वाला है। आयोग ने परीक्षा की फाइनल आंसर की (Final Answer Key) पहले ही जारी कर दी है। अब लाखों अभ्यर्थी परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। परिणाम जारी होते ही उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

कब हुई थी परीक्षा?

UPSSSC PET 2025 परीक्षा का आयोजन 6 और 7 सितंबर 2025 को पूरे उत्तर प्रदेश में किया गया था। परीक्षा चार शिफ्टों में, 1,479 केंद्रों पर आयोजित की गई। इस बार कुल 25,31,996 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से लगभग 19,41,993 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

UPSSSC PET Result 2025: ऐसे चेक करें परिणाम

स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर UPSSSC PET Result 2025 का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नई विंडो खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और जेंडर भरना होगा।

स्टेप 4. विवरण सबमिट करें और परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5. परिणाम डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

UPSSSC PET 2025 Scorecard में चेक करें यह डिटेल

उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड में निम्न जानकारियों की जांच अवश्य करें, जो इस प्रकार है।

अभ्यर्थी का नाम

रोल नंबर

पिता का नाम

रजिस्ट्रेशन नंबर

जन्मतिथि

श्रेणी (Category)

परिणाम जारी होने की तिथि

परीक्षा का नाम

क्वालिफाइंग स्टेटस

कुल अंक

UPSSSC PET Result 2025 जारी होने के बाद उम्मीदवार मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ का भी इंतजार करेंगे। PET क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे।