UPSSSC PET Admit Card 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जल्द ही जारी किया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रवेश पत्र अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा, जिसके बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। यूपीएसएसएससी इस परीक्षा का आयोजन ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने हेतु किया जाता है।
कब और कितनी शिफ्ट में होगी परीक्षा ?
प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर, 2025 को दो शिफ्ट में किया जाएगा, जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक तक निर्धारित की गई है।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड ?
UPSSSC PET 2025 Admit card डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यहां दी गई प्रक्रिया का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध, “Examination / Interview” या “Admit Card Download” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब सामने आए विकल्पों में से “Download Admit Card for Preliminary Eligibility Test (PET) 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 5. अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, उसकी जांच करें।
स्टेप 6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र के लिए उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
परीक्षा पैटर्न क्या है ?
प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 के प्रश्नपत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (सामान्य ज्ञान, गणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, तार्किक क्षमता, भारतीय संविधान, भारतीय इतिहास, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, विज्ञान आदि विषयों से) होंगे और इस परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित है। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी, जिसके अनुसार, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी।