UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से हर साल यूपीएससी परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा का आयोजन देर भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाता है। परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों की संख्या में पास करने वाले अभ्यर्थी की संख्या बहुत ही कम होती है।
यहां हम कनिका राठी के संघर्ष (UPSC Success Story) की कहानी बता रहे हैं,जिसने यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय की सरकारी नौकरी तक छोड़ दी।राठी ने साल 2022 में यूपीएससी परीक्षा में 64वीं रैंक प्राप्त की और आईएएस बनी।
दो बार हुई असफल, गृह मंत्रालय की नौकरी छोड़ फिर शुरू की तैयारी
हरियाणा के बहादुरगढ़ की रहने वाली कनिका राठी ने 12वीं पास करने के बाद दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से गणित में बीएससी किया और अशोका यूनिवर्सिटी से लिबरल स्टडीज में पीजी भी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2016 और 2017 में असफल होने के बाद कनिका ने सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर दी। साल 2019 में कनिका राठी को गृह मंत्रालय में नौकरी मिल गई।
पटना के आईबी विभाग में कुछ समय तक सरकारी नौकरी करने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उसके बाद उन्होंने फिर से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और 2022 में घोषित नतीजे में उन्होंने 64 वीं रैंक प्राप्त की और आईएएस बनी।
पिता इंजीनियर, तो चाचा हैं डाक्टर
कनिका राठी के पिता एक इंजीनियर हैं और उनकी मां शिक्षिका है। उनके चाचा झज्जर के चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ चिकित्सक हैं। कनिका राठी अपने स्कूल के दिनों से ही काफी मेधावी रही हैं। पढ़ाई के लिए उन्होंने यूट्यूब पर ट्यूटोरियल्स की भी मदद ली।