UPSC Success Story in Hindi: गौरव अग्रवाल मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं। वह हमेशा से ही पढ़ने में काफी होशियार थे। उनकी एक्टिंग और स्पोर्ट्स में भी अच्छी पकड़ थी। गौरव ने आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की है। इसके बाद महज 21 साल की उम्र में उन्होंने 99.94% से CAT क्लियर किया और आईआईएम लखनऊ में दाखिला ले लिया। गौरव ने पढ़ाई पूरी करने के बाद हांगकांग में बतौर इन्वेस्टमेंट बैंकर नौकरी शुरू कर दी थी।

विदेश में रहकर कुछ सालों तक नौकरी करने के बाद गौरव के मन में भारत लौटकर सिविल सेवा के क्षेत्र में जाने का विचार आया। उनके मुताबिक विदेश की नौकरी में पैसा तो था लेकिन मोटिवेशन नहीं था। वह अपने लोगों के बीच काम करना चाहते थे। ऐसे में गौरव ने साल 2011 में भारत लौटते ही यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी। ‌

पहले IPS और फिर बनें IAS

सिविल सेवा परीक्षा के पहले ही अटेम्प्ट में गौरव अग्रवाल का चयन आईपीएस के लिए हो गया था। उन्होंने हैदराबाद में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी। हालांकि, गौरव आईपीएस की नौकरी से भी संतुष्ट नहीं थे इसलिए उन्होंने ट्रेनिंग के साथ ही यूपीएससी एग्जाम की तैयारी भी जारी रखी। आखिरकार, साल 2013 में गौरव ने यूपीएससी एग्जाम में टॉप किया और आईएएस बनने का सपना भी पूरा कर लिया।

गौरव की सलाह

गौरव का मानना है कि सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए विषयों का चयन रुचि के हिसाब से करना चाहिए। ‌साथ ही पढ़ाई के दौरान अपनी गलतियों पर भी फोकस करें और उसे सुधारने का प्रयास करें। उनका कहना है कि यूपीएससी एग्जाम के लिए टाइम मैनेजमेंट भी काफी जरूरी है।