संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA), नेवल एकेडमी (NA) एग्जाम (I) और कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) 1 परीक्षा 2026 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के जारी होते ही आवेदन प्रक्रिया की भी शुरुआत हो गई है। NDA, CDS और NA एग्जाम के जरिए सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स के लिए यह नोटिफिकेशन काफी अहम है।

30 दिसंबर तक करें अप्लाई

डिफेंस की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा और पात्रता रखने वाले उम्मीदवार 10 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। कैंडिडेट्स को अप्लाई करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर विजिट करना होगा। एप्लीकेशन विंडो 30 दिसंबर शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।

UP Police Result 2025 Out: यूपी पुलिस एसआई, एएसआई और कंप्यूटर ऑपरेटर रिजल्ट uppbpb.gov.in पर जारी, यहां है चेक करने का Direct Link

वैकेंसी की जानकारी

इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, NDA के आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग के साथ-साथ 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के तहत NA में एडमिशन चाहने वाले कैंडिडेट्स के लिए वैकेंसी है। NDA 2026 के लिए कुल 394 वैकेंसी और CDS एग्जाम 2026 के लिए कुल 451 वैकेंसी की अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना में कुल वैकेंसी के साथ-साथ शैक्षणिक पात्रता और योग्यता, एग्जामिनेशन शेड्यूल, एप्लीकेशन फीस और सिलेक्शन प्रोसेस की जानकारी दी गई है। NDA एग्जाम 2026 के तहत लेफ्टिनेंट के पद पर कुल 394 उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।

NDA की रिक्तियों की जानकारी

एकेडमीसर्विसरिक्तियां (पुरुष)रिक्तियां (महिला)कुल
नेशनल डिफेंस एकेडमीआर्मी19810208
नेवी37542 (सभी एग्जीक्यूटिव ब्रांच)
एयर फोर्स – फ्लाइंग90292
एयर फोर्स – ग्राउंड ड्यूटी (टेक)16218
एयर फोर्स – ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक)8210
नेवल एकेडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम)सभी एग्जीक्यूटिव ब्रांच21324
कुल37024394

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए सिर्फ अविवाहित पुरुष और महिला कैंडिडेट ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार जिनका जन्म 1 जुलाई 2007 से पहले और 1 जुलाई 2010 के बाद न हुआ हो, वे ही परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। एप्लिकेंट को NDA और NA के संबंधित विंग के लिए तय एजुकेशनल और फिजिकल स्टैंडर्ड भी पूरे करने होंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार अधिसूचना को जरूर पढ़ लें।

UPSC NDA I 2026 के लिए कैसे करें अप्लाई?

कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट या डायरेक्ट लिंक upsconline.nic.in/login पर क्लिक करें।

अब जरूरी पर्सनल और कॉन्टैक्ट डिटेल्स का इस्तेमाल करके रजिस्टर करें।

ऑनलाइन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और लागू फीस पे करें।

एप्लीकेशन सबमिट करें और रिकॉर्ड के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

आवेदन शुल्क और पेमेंट मोड

एप्लीकेशन फीस GEN, OBC, और EWS कैटेगरी के लिए 100 रुपये तय की गई है, जबकि SC, ST, महिला एप्लीकेंट, और JCO, NCO, और OR के बच्चों को पेमेंट से छूट दी गई है। फीस ऑनलाइन पे करनी होगी।

UPSC NDA I 2026 के लिए सिलेक्शन प्रोसेस

रिक्रूटमेंट प्रोसेस में एक रिटन एग्जाम होता है जिसके बाद SSB इवैल्यूएशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होता है। जो कैंडिडेट रिटन टेस्ट पास करेंगे, उन्हें संबंधित सर्विस सिलेक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित SSB प्रोसेस के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

अप्लाई करने के लिए इस लिंक को कॉपी करके ब्राउजर में पेस्ट करें- https://upsconline.nic.in/login