संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस (IES) और इंडियन स्टैटिक्स सर्विस (ISS) ऑफिसर के रिक्त पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी 12 फरवरी 2025 से हो गई है। इच्छुक और पात्र कैंडिडेट अंतिम तिथि जो कि 4 मार्च 2025 है उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।
47 पदों पर होगी उम्मीदवारों की बहाली
बता दें कि आयोग IES/ISS भर्ती 2025 के माध्यम से कुल 47 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की बहाली करेगा। इसमें 12 पद इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस के हैं जबकि 35 पद इंडियन स्टैटिक्स सर्विस के हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है।
इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस (IES): इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स, एप्लाइड इकोनॉमिक्स, बिज़नेस इकोनॉमिक्स और इकोनोमेट्रिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट होने चाहिए।
इंडियन स्टैटिक्स सर्विस (ISS) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार स्टेटिस्टिक्स, मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स और एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स में ग्रेजुएट या फिर मास्टर डिग्री धारक होने चाहिए।
कितनी होनी चाहिए उम्र?
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं वह उम्र सीमा की जानकारी भी जरूर रखें। आवेदन करने वाले उम्मीदवार न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष के होने चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
How to Apply UPSC IES/ISS Recruitment
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।
इसके बाद What’s New सेक्शन में नीचे दिए गए View all विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद तीसरे नंबर पर दिए Exam Notification: Indian Economic Service – Indian Statistical Service Examination, 2025 लिंक पर क्लिक करें।
अब Link सेक्शन में Click here पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज खुलेगा यहां अगर आप इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर्ड हैं तो अपने Email Id, Mobile number या फिर OTR ID और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा उसे ध्यानपूर्वक भरें। सभी दस्तावेज अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
आखिर में फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।