संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने EPFO भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने Enforcement Officer/Accounts Officer और Assistant Provident Fund Commissioner (APFC) पदों के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
30 नवंबर को होगी परीक्षा
यह परीक्षा 30 नवंबर 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित होगी। UPSC द्वारा यह परीक्षा देशभर के 78 केंद्रों पर पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य
UPSC ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर e-Admit Card की प्रिंट कॉपी साथ लानी होगी। जिन अभ्यर्थियों की एडमिट कार्ड पर स्पष्ट तस्वीर नहीं है, उन्हें निम्न दस्तावेज साथ रखने होंगे।
दो पासपोर्ट साइज फोटो
एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि)
बिना एडमिट कार्ड या वैध पहचान पत्र के उम्मीदवार को परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।
UPSC EPFO Admit Card 2025 डाउनलोड कैसे करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1. UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर UPSC EPFO Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नई विंडो में अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
स्टेप 4. सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5. स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
स्टेप 6. इसे डाउनलोड करें और भविष्य उपयोग के लिए प्रिंट लें।
कितनी सीटों पर होगी भर्ती?
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत कुल 230 पदों पर नियुक्ति कर रहा है, जिनमें शामिल हैं।
Enforcement Officer/Accounts Officer – 156 पद
Assistant Provident Fund Commissioner (APFC) – 74 पद
यह भर्ती स्पेशल विज्ञापन संख्या 52/2025 के तहत आयोजित की जा रही है।
Direct link to download UPSC EPFO Admit Card 2025
