संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के तहत आयोजित होने वाले पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के लिए ई-समन लेटर जारी कर दिए हैं। जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होने वाले हैं, वे अपना कॉल लेटर UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
कब होंगे इंटरव्यू?
इंटरव्यू की शुरुआत 8 दिसंबर 2025 को होगी और इंटरव्यू की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2025 है। इस प्रक्रिया में कुल 649 उम्मीदवार शामिल होंगे। इंटरव्यू शेड्यूल की टाइमिंग इस प्रकार हैं।
फॉरनून सत्र रिपोर्टिंग टाइम: सुबह 9 बजे
आफ्टरनून सत्र रिपोर्टिंग टाइम: दोपहर 1 बजे
UPSC Interview 2025 E-Summon Letter कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना ई-समन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध “UPSC Civil Services Main Exam 2025 e-Summon Letter” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
स्टेप 4. Submit बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. आपका ई-समन लेटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 6. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
यात्रा भत्ता मिलेगा या नहीं, क्या है नियम ?
इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को यात्रा भत्ते (TA) के रूप में सेकेंड/स्लीपर क्लास ट्रेन टिकट (मेल/एक्सप्रेस) का किराया वापस किया जाएगा।
इसके लिए उम्मीदवारों को मूल टिकट, यात्रा का प्रमाण और आवश्यक फॉर्म जमा करना अनिवार्य होगा।
इंटरव्यू से जुड़े जरूरी निर्देश
उम्मीदवार समय से कम से कम 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचें।
साथ में ई-समन लेटर, वैध फोटो पहचान पत्र और आवश्यक दस्तावेज अवश्य रखें।
इंटरव्यू के दौरान ड्रेस कोड, व्यवहार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर विशेष ध्यान दें।
मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंदर ले जाना सख्त मना है।
Jansatta Education Expert Advice
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 के अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम और सबसे निर्णायक चरण है। जिन उम्मीदवारों का इंटरव्यू शेड्यूल जारी हुआ है, वे तुरंत अपना e-Summon Letter डाउनलोड करें और पूरी तैयारी के साथ इंटरव्यू में शामिल हों।
