संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (मेन्स) पास करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, आयोग ने इंटरव्यू की तारीख जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट्स ने मेन्स परीक्षा पास की थी वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। बता दें कि आयोग ने मेन्स का रिजल्ट 9 दिसंबर 2024 को जारी किया था।

कब होगा इंटरव्यू?

संघ लोक सेवा आयोग के व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है। इंटरव्यू 7 जनवरी, 2025 से शुरू होंगे और 17 अप्रैल तक यह प्रक्रिया चलेगी। इस राउंड में 2845 उम्मीदवार शामिल होंगे। जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित तिथि और समय के भीतर DAF-II जमा किया था वहीं कैंडिडेट इंटरव्यू राउंड में शामिल होंगे। जिन्होंने ये फॉर्म जमा नहीं किया है उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा। आयोग की ओर से जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर पर्सनालिटी टेस्ट के लिए ई-समोन लेटर जारी किया जाएगा। यानी आपको ऑनलाइन बुलावा पत्र मिलेगा।

यूपीएससी की वेबसाइट पर इंटरव्यू का पूरा शेड्यूल अपलोड कर दिया गया है। कैंडिडेट्स के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे और दोपहर के सत्र के लिए दोपहर 1 बजे निर्धारित किया गया है।

इंटरव्यू सेंटर तक आने का मिलेगा किराया

बता दें कि सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 का रिजल्ट 9 दिसंबर को जारी हुआ था। परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली में UPSC हेडक्वार्टर तक आने का खर्चा भी दिया जाएगा जो केवल द्वितीय/स्लीपर श्रेणी के रेल किराये (मेल एक्सप्रेस) तक ही सीमित होगी। यदि अभ्यर्थी किसी अन्य साधन/श्रेणी से यात्रा करते हैं, तो उस पर एस.आर.-132 तथा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

अभ्यर्थियों को किराए का विवरण दिखाते हुए दोनों तरफ के टिकटों की हार्ड कॉपी/प्रिंटआउट तथा निर्धारित टी.ए. अंशदान दावा प्रपत्र विधिवत रूप से भरकर जमा करना होगा। टी.ए. बिल प्रपत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।