Upresults.nic.in, UP Board 10th Sarkari Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों का इंताजर आखिरकार खत्म हो गया है। यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यहां आपको 10वीं के नतीजों से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला और चेयरमैन महेंद्र देव ने नतीजों की घोषणा की है। यूपी में 10वीं का पासिंग प्रतिशत 89.55 रहा है। यूपी बोर्ड 10वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upmspresults.up.nic.in पर देख सकते हैं।
UP Board 10th Result Direct Link | UP Board 12th Result Direct Link
उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं की वार्षिक परीक्षाओं में इस वर्ष 29 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। यूपी बोर्ड 10वीं हाई स्कूल की परीक्षा देकर परिणामों का इंतजार कर रहे छात्र यहां जान लीजिए रिजल्ट की हर नई जानकारी की सबसे तेज LIVE UPDATE
UP Board 10th 12th Result Marksheet Download Link | UPMSP 10th Result Roll Number Wise
उत्तर प्रदेश में बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी हो गया है। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ घोषित कर दिया गया। हाई स्कूल के परिणाम में सीतापुर की प्राची निगम ने टॉप किया है जबकि टॉप 10 में 8 लड़कियां शामिल हैं। इन्हीं में से एक हैं प्रज्ञा श्रीवास्तव जिन्होंने दसवीं में 97.50 फीसदी मार्क्स हासिल किए हैं। प्रज्ञा ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि उन्होंने बिना कोचिंग लिए ही 10वीं टॉप किया है और उन्होंने आगे चलकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करने की इच्छा जाहिर की है।
यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में सेकेंड पोजिशन हासिल करने वाली दीपिका सोनकर ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने पिता को दिया है। उन्होंने कहा है कि उनके पिता ने उनकी पढ़ाई में काफी सपोर्ट किया है और आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए IIT जाना चाहती हैं।
यूपी बोर्ड 12वीं में टॉप करने वाले शुभम वर्मा एक किसान के बेटे हैं। सीतापुर के सीता इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले शुभम वर्मा ने 97.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं। 12वीं में टॉप करने के बाद शुभम ने कहा है कि उनके माता-पिता किसान हैं। मेरी शिक्षा के लिए, उन्होंने बहुत सी कठिनाइयों का सामना किया है और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है। शुभम वर्मा ने कहा कि वह आगे जाकर IAS ऑफिसर बनना चाहते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। सीएम योगी ने ट्विटर पोस्ट के जरिए कहा है, “माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ.प्र. की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों और गुरुजनों को हार्दिक बधाई!
आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ का स्वर्णिम भविष्य हैं। ऐसे ही परिश्रम, लगन और धैर्य के साथ आप सभी जीवन की हर परीक्षा में सफल हों, यही कामना है।
माँ शारदे की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे!”
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है। सीतापुर जिले के सीता इंटर कॉलेज की प्राची निगम ने 10वीं में तो वहीं उसी स्कूल के शुभम वर्मा ने 12वीं में टॉप किया है। रिजल्ट के बाद उनके स्कूल में जश्न का माहौल है। स्कूट एडमिनिस्ट्रेशन ने आतिशबाजी शुरू कर दी है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Celebrations at Sita Inter College in Sitapur after the announcement of UP Board Result 2024..
— ANI (@ANI) April 20, 2024
Prachi Nigam and Shubham Verma – students of this school – topped the high school examination and intermediate examination respectively.
(Video Source:… pic.twitter.com/hbbQxwIxUH
यूपी बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं। हाई स्कूल के टॉप 10 टॉपर्स में 8 लड़कियां शामिल हैं। पहली पोजिशन प्राची निगम को मिली हैं जिन्हें 600 में से 591 मार्क्स मिले हैं। टॉप 5 तक एक भी लड़का शामिल नहीं है। दूसरे स्थान की दीपिका सोनकर को 590 मार्क्स मिले हैं। तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर क्रमश: नाव्या सिंह, स्वाति सिंह, दिपांशी सिंह सेंगर और अर्पित तिवारी को 588 मार्क्स मिले हैं।
ANI के मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है जबकि इंटर (12वीं) में सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने टॉप किया है। शुभम को 97.80 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं।
यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) का रिजल्ट जारी हो गया है। बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम की भी घोषणा की गई है। यूपी में 12वीं से शुभम वर्मा ने टॉप किया है। शुभम सीतापुर के महमूदाबाद के सीता बाल विद्या मंदिर के छात्र हैं। उन्हें 97.80 प्रतिशत मार्क्स मिले हैं।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहीं होम पेज पर फ्लैश हो रहे 10वीं परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद जो अगली विंडों खुलेगी वहां अपनी जानकारी दर्ज करें और फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पास होने वाले स्टूडेंट्स में 89 ऐसे हैं जो इस वक्त जेल में बंद हैं। जेल में बंद 115 में से 91 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। सिर्फ 2 स्टूडेंट्स ही फेल हुए हैं। वहीं 12वीं में भी 105 स्टूडेंट्स में से 87 ऐसे हैं जो 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं।
यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10वीं) का इस साल का पासिंग प्रतिशत पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम हो गया है। 2023 में 89.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि इस बार 89.55 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है। वहीं 12वीं का पासिंग प्रतिशत पिछले साल के 75.52% से बढ़कर इस बार 82.60% हो गया है।
यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कुल 2455041 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं की परीक्षा के लिए 2935353 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए थे जिसमें से 2738399 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 10वीं का कुल पासिंग प्रतिशत 89.55 प्रतिशत है।
यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मार ली है। इस साल कुल मिलाकर 93.40 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं तो वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 86.05 है। लड़कियां का पासिंग प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 7.35 प्रतिशत है।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जा रहा है। बोर्ड के सचिव और चेयरमैन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा कर रहे हैं। इस साल कुल मिलाकर 55,25,308 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। इसमें 10वीं के 29,47,311 और 12वीं के 25,77,997 छात्र शामिल हैं।
यूपी बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी एक अहम जानकारी यह मिल रही है कि लड़कों के मुकाबले लड़कियों का 10वीं का रिज्लट 7.35 प्रतिशत बेहतर रहा है। अभी वास्तविक डेटा आना बाकि है। लड़कियों और लड़कों के प्रदर्शन की तुलना के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ बने रहिए।
यूपी में प्राची निगम ने 10वीं के रिजल्ट में ऑल ओवर स्टेट टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर दीपिका सोनकर हैं। तीसरे स्थान पर नव्या सिंह हैं। स्वाति सिंह चौथे पर दीपांशी सिंह सेंगर पांचवें स्थान पर हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। रिजल्ट की घोषणा के बाद ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लिंक एक्टिव हो गया है। 10वीं के छात्र इस वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। उसके लिए आपको अपने एडमिट कार्ड पर दी गई कुछ जानकारी के दर्ज करना होगा।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट बस कुछ ही देर में जारी हो जाएगा। बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत जल्द शुरू होने वाली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस का प्रसारण यूपी बोर्ड के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला नतीजे जारी करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट की घोषणा के साथ-साथ राज्य के टॉपर्स की भी जानकारी दी जाएगी। 10वीं के स्टूडेंट्स बस तैयार रहें।
यूपी बोर्ड की ओर से परिणाम की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं इसके लिए उन्हें एसएमएस का तरीका अपनाना होगा। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन पर एसएमएस बॉक्स में जाएं। वहां UP10th टाइप करें फिर स्पेस दें और अपना रोल नंबर टाइप करें और उसे 56263 पर भेज दें। इसके बाद रिजल्ट आपके फोन पर मैसेज के जरिए ही भेज दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम आज जारी करेगा। राज्य में बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित हुई थी। उसके बाद कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हुआ जो कि सिर्फ 12 दिन में खत्म हो गया। यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट दोपहर 2 बजे के बाद घोषित कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत नंबर लाना आवश्यक है।मार्कशीट की समीक्षा करते समय, इसे ‘P’ के रूप में चिह्नित किया जाएगा, जो छात्र के पास होने को दर्शाता है। इसके साथ ही जिन छात्रों ने परीक्षा में एक या दो विषयों में खराब प्रदर्शन किया है वह छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स के पास एडमिट कार्ड होना अनिवार्य है। सबसे पहले पहले आपको इन वेबसाइट्स के होम पेज पर जाना होगा। वहां होम पेज पर रिजल्ट का लिंक फ्लैश होगा। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद जो विंडो खुलेगी वहां आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी जिसमें रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी जानकारी प्रमुख है। वो दर्ज करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए आप उसका प्रिंट आउट लेकर रख सकते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे के बाद जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों की घोषणा होगी। इस साल यूपी बोर्ड की कुल 3 करोड़ कॉपियां चेक हुई थी। इसमें 10वीं परीक्षा की 1 करोड़ 76 लाख उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ था। इसके लिए 94 हजार 802 परीक्षक नियुक्त हुए थे।
यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा आज दोपहर 2 बजे कर दी जाएगी। नतीजों का ऐलान प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगा। रिजल्ट की घोषणा के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
results.upmsp.edu.in, upmsp.edu.in और upresults.nic.in
यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के पासिंग प्रतिशत की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी।
यूपी बोर्ड को लेकर जनसत्ता की खबर पर मुहर लगी है। दरअसल, जनसत्ता कई दिन से यही खबर दे रहा था कि यूपी बोर्ड के नतीजे 20 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं। 20 अप्रैल 2024, शनिवार को यूपी बोर्ड 10वीं के साथ-साथ 12वीं का रिजल्ट भी जारी करेगा। इस लाइव ब्लॉग के जरिए आपको 10वीं के रिजल्ट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी सबसे पहले अपडेट कराई जाएगी। पिछले साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट 25 अप्रैल को घोषित हुआ था, लेकिन इस बार नतीजे पिछले साल के मुकाबले 5 दिन पहले जारी किए जा रहे हैं जो कि अब तक का रिकॉर्ड होगा।