UPPSC RO ARO Result 2018: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(यूपीपीएससी) ने 8 अप्रैल 2018 को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए प्रीमिम्स परीक्षा आयोजित की थी। आयोग ने आज 14 दिसंबर 2018 को परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परिणामों में 15,342 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है। यूपीपीएससी आरओ व एआरओ के नतीजे के साथ आयोग ने एक नोटिस भी जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि कुल 5,33,447 आवेदन प्रस्तुत किए गए थे, जिनमें से 3,39,632 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। नोटिस में यह भी बताया गया है कि यूपीपीएससी ने आरओ और एआरओ के लिए आंसर की जारी कर दिए हैं। कट ऑफ मार्क्स और उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड बाद में जारी किये जाएंगे। आप नीचे बताए गए तरीके से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPSC Review Officer result: ऐसे करें रिजल्ट चेक
स्टेप-1 सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
स्टेप-2 होम पेज पर दिख रहे लिंक, “समीक्षा अधिकारी और सहयक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची” पर क्लिक करें।
स्टेप-3 अब जो पेज खुलेगा, उसमें अपने रोल नंबर को चेक करें।
बता दें कि यूपीपीएससी ने 30 दिसंबर, 2017 को समीक्षा अधिकारी और सहयक समीक्षा अधिकारियों की भर्ती की अधिसूचना जारी की थी।