उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) प्रीलिम परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 10 दिन पहले जारी होने की संभावना जताई जा रही थी। इस हिसाब से एडमिट कार्ड 2 अक्टूबर को जारी होने थे, लेकिन आयोग ने समय से पहले प्रवेश पत्र जारी कर उम्मीदवारों को थोड़ी खुशी दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इन क्रेडेंशियल की सहायता से करें प्रवेश पत्र डाउनलोड
इस वेबसाइट पर एडमिट कार्ड 12 अक्टूबर यानी परीक्षा के दिन तक ही उपलब्ध रहेंगे, लेकिन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड को समय से पहले ही डाउनलोड कर लें ताकि परीक्षा के दिन आपको किसी तरह की कोई परेशानी ना उठानी पड़े। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने OTR नंबर, जन्म तिथि और जेंडर का इस्तेमाल करना होगा।
इस राज्य में पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा स्थगित, जल्द नई तारीख का होगा ऐलान
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर “UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड 2025” लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन विवरण (OTR नंबर, जन्म तिथि, लिंग) दर्ज करें।
“एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” पर क्लिक करें।
हॉल टिकट पर दिए गए विवरणों की जांच और सत्यापन करें।
भविष्य में उपयोग के लिए डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।
75 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में 12 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए कुल 1435 केंद्र बनाये गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 626387 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह सेंटर पर एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट और साथ में एक वैलिड आईडी प्रूफ लेकर जरूर जाएं।