उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 और ACF/RFO प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस घोषणा के साथ ही राज्य की प्रतिष्ठित सिविल सेवा भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण मुख्य परीक्षा के लिए रास्ता साफ हो गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।
कितने उम्मीदवार हुए सफल ?
आयोग के अनुसार, इस वर्ष 6,26,387 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से 2,65,270 उम्मीदवार 12 अक्टूबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए। आयोग ने कड़ी जांच के बाद 11,727 अभ्यर्थियों को PCS Mains 2025 के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया है।
आयोग ने किया वैकेंसी में बड़ा इजाफा
यूपीपीएससी ने इस वर्ष भर्ती में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की है, जिसमें पहले मात्र 200 पद थे और अब संशोधित विज्ञापन में 920 पद शामिल कर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है। यह बढ़ोतरी उन अभ्यर्थियों के लिए राहत लेकर आई है जो लंबे समय से PCS भर्ती में अधिक अवसरों की मांग कर रहे थे।
PCS (प्रांतीय सिविल सेवा)- 814 पद
ACF/RFO (वन संरक्षण)- 106 पद
PCS Mains 2025: अगला चरण क्या है ?
यूपीपीएससी सचिव अशोक कुमार ने बताया कि मुख्य परीक्षा की तिथियां, विस्तृत कार्यक्रम और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए अलग से आवेदन करना होगा तथा निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
कब जारी होंगे कट-ऑफ और मार्क्स ?
आयोग द्वारा व्यक्तिगत अंक, श्रेणी-वार कट-ऑफ तथा अन्य विवरण अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह प्रक्रिया पारदर्शिता सुनिश्चित करने और अभ्यर्थियों को उनके प्रदर्शन का स्पष्ट आकलन देने के लिए की जाती है।
Jansatta Education Expert Advice
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि, वह मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और समय रहते ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। इसके साथ ही वैकल्पिक विषय, मुख्य परीक्षा के पैटर्न और आंसर राइटिंग की तैयारी तुरंत शुरू करें और आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नियमित रूप से अपडेट देखें।
Direct link to check UP PCS Prelims 2025 results
