उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS Mains 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। पीसीएस प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार मेन्स के लिए उपस्थित होंगे। करीब 15 हजार कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। 29 जून से 2 जुलाई के बीच आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा।
कहां से और कैसे डाउनलोड करें Admit Card?
PCS Mains के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। यहां Recruitment Dashboard में Court Orders
- Admit Card :- CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT.NO. A-1/E-1/2024, PCS (MAINS.) EXAMINATION-2024. लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो ओपन होगी। यहां download Admit Card पर क्लिक करें।
अब OTR नंबर, जन्मतिथि और जेंडर सेलेक्ट करके Download Admit Card पर क्लिक करें।
एडमिट कार्ड अब स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि इस बार की मेंस परीक्षा चार दिनों तक चलेगी और इसमें दो शिफ्ट्स में पेपर होंगे। पहली शिफ्ट में पेपर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2.30 बजे से लेकर 5.30 बजे तक होगा। इस परीक्षा में 15,066 उम्मीदवार शामिल होंगे। ये वह कैंडिडेट हैं जिन्होंने 28 फरवरी 2025 को जारी प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता हासिल की थी।
एग्जाम पैटर्न
बता दें कि यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा 1500 अंकों की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन और यूपी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन के 6 क्वेश्चन पेपर होंगे और प्रत्येक के 200 नंबर होंगे। बता दें कि सामान्य हिंदी और निबंध का पेपर 150 -150 नंबर का होगा।