उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस प्रीलिम्स आरओ एआरओ प्रीलिम्स एग्जाम 2024 की नई तारीख जारी कर दी है। यह दोनों परीक्षाएं दिसंबर महीने में अलग-अलग तारीखों पर आयोजित होंगी। पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसंबर 2024 को जबकि आरओ एआरओ प्रीलिम्स एग्जाम 22 और 23 दिसंबर को आयोजित होगा। पीसीएस परीक्षा यूपी के 41 जनपदों में दो शिफ्ट में जबकि आरओ एआरओ प्रीलिम्स एग्जाम 3 शिफ्ट में आयोजित होगा।

आरओ/एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा में होंगे 10 लाख कैंडिडेट

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को होगी। 22 तारीख को पहली शिफ्ट में यह पेपर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा। दूसरी शिफ्ट में 2:30 से 5:30 बजे तक परीश्रा होगी जबकि 23 तारीख को तीसरी शिफ्ट में यह परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा में करीब 10 लाख उम्मीदवार उपस्थित होंगे।

इस साल दो बार स्थगित हो चुकी है परीक्षा

बता दें कि UPPSC की PCS परीक्षा 2024 पिछले महीने स्थगित हो गई थी। यह परीक्षा 27 अक्टूबर को निर्धारित थी, लेकिन आयोग ने 16 अक्टूबर को इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था। बता दें कि UPPSC PCS परीक्षा इस साल दूसरी बार स्थगित हुई है। इससे पहले यह परीक्षा 17 मार्च, 2024 को होनी थी, लेकिन पेपर लीक की अटकलों के कारण परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया था।

एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी

एग्जाम की फाइनल डेट्स आने के बाद अब उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार रहेगा। एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। एकबार एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा तो उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

केंद्र सरकार के कड़े मानकों के अनुरूप सेंटर नहीं मिल पाने के कारण आयोग ने एक से अधिक शिफ्ट में पेपर को आयोजित कराने का फैसला किया है। साथ ही आयोग ने नॉर्मलाइजेशन भी लागू करते हुए परसेंटाइल का फार्मूला भी जारी कर दिया है।