उत्तर प्रदेश में मेडिकल फील्ड से जुड़े उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (UPPSC) ने एक भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत मेडिकल ऑफिसर, डेंटल सर्जन सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 2158 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 22 दिसंबर 2025 से हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इन पोस्ट के लिए होगा उम्मीदवारों का चयन

अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के तहत सरकारी स्वास्थ्य विभाग में ग्रुप B के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों को मेडिकल ऑफिसर, वेटेरिनरी ऑफिसर, होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी और डेंटल सर्जन समेत जैसे रिक्त पदों के सेलेक्ट किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन एक लिखित परीक्षा और फिर इंटरव्यू के आधार पर होगा।

रिक्त पदों की पूरी जानकारी

पद का नामकुल रिक्तियां
चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य884
पशु चिकित्सा अधिकारी404
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी221
होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी265
चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद)168
दंत चिकित्सक157
ड्रग्स इंस्पेक्टर26
चिकित्सा अधिकारी (यूनानी)25
चिकित्सा अधिकारी (होम्योपैथिक)7
जांच अधिकारी1
कुल2158

पद के हिसाब से मांगी गई शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्यउम्मीदवारों के पास आयुर्वेद में डिग्री होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश भारतीय चिकित्सा बोर्ड के साथ वैद्य या हकीम के रूप में पंजीकरण होना चाहिए।
राज्य के आयुर्वेदिक, यूनानी या एलोपैथिक अस्पताल या औषधालय में कम से कम छह महीने का पेशेवर अनुभव।
पशु चिकित्सा अधिकारीउम्मीदवारों के पास पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में ग्रेजुएशन की डिग्री (बीवीएससी और एएच) होनी चाहिए। साथ ही उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा परिषद में विधिवत पंजीकरण भी होना चाहिए।
होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारीहोम्योपैथी में मान्यता प्राप्त डिग्री, जिसकी अध्ययन अवधि पाठ्यक्रम के अनुसार पांच वर्ष से कम न हो।
स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारीउम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र या सामाजिक विज्ञान के किसी भी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।
चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद)भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में डिग्री (या)
उत्तर प्रदेश भारतीय चिकित्सा बोर्ड से आयुर्वेद में पांच वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा।
दंत चिकित्सकमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) की डिग्री या भारतीय दंत परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है ।
ड्रग्स इंस्पेक्टरकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी या फार्मास्युटिकल विज्ञान या चिकित्सा में डिग्री, जिसमें क्लिनिकल फार्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में विशेषज्ञता हो, या समकक्ष डिग्री;
क्लिनिकल फार्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ-साथ 18 से 36 महीने का प्रासंगिक अनुभव।
चिकित्सा अधिकारी (यूनानी)भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से यूनानी तिब की डिग्री (या)
उत्तर प्रदेश के भारतीय चिकित्सा बोर्ड से यूनानी तिब में पांच वर्षीय डिग्री या डिप्लोमा।
चिकित्सा अधिकारी (होम्योपैथिक)होम्योपैथी में मान्यता प्राप्त डिग्री, जिसकी अध्ययन अवधि उसके पाठ्यक्रम या सिलेबस के अनुसार पांच वर्ष से कम न हो (या)
होम्योपैथी में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा (AND)
आवेदक का उत्तर प्रदेश होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में विधिवत पंजीकृत होना आवश्यक है।
जांच अधिकारीकला स्नातक की डिग्री (अंग्रेजी साहित्य या हिंदी साहित्य एक विषय के रूप में) या विज्ञान स्नातक की डिग्री या वाणिज्य स्नातक की डिग्री न्यूनतम पचास प्रतिशत अंकों के साथ (और)
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से न्यूनतम पचास प्रतिशत अंकों के साथ विधि स्नातक की डिग्री (या)
भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से न्यूनतम पचास प्रतिशत अंकों के साथ पांच वर्षीय विधि स्नातक की डिग्री।

उम्र सीमा

कैटेगिरीआयु में छूटअधिकतम आयु सीमा
ओबीसी5 साल43 वर्ष
अनुसूचित जाति5 साल45 वर्ष
अनुसूचित जनजाति5 साल45 वर्ष
लोक निर्माण विभाग15 साल55 वर्ष

आवेदन शुल्क की जानकारी

कैटेगिरीपरीक्षा शुल्कऑनलाइन प्रोसेसिंग शुल्ककुल आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग80 रुपये/-25 रुपये/-105 रुपये/-
एससी/एसटी40 रुपये/-25 रुपये/-65 रुपये/-
दिव्यांग व्यक्तिशून्य25 रुपये/-25 रुपये/-
पूर्व सैनिक40 रुपये/-25 रुपये/-65 रुपये/-