UPMSP, UP Board 12th Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षाओं के लिए परिणाम आज 27 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे जारी किए जाएंगे। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव कथित तौर पर परिणाम से संबंधित एक क्लॉज पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली में थीं। जब indianexpress यूपी बोर्ड में पहुंचा तो उन्होंने पुष्टि की कि सचिव ‘शहर से बाहर हैं’ लेकिन दिल्ली जाने के उद्देश्य के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली थी। श्रीवास्तव ने शहर वापस आकर गुरुवार को रिजल्ट की तारीख की घोषणा की थी।
लोकसभा चुनावों के कारण सभी राज्य मंत्री व्यस्त हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षाओं दोनों का परिणाम घोषित करेंगे। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा यहां क्लिक करके ऐप में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
UP Board 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: Check here
कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए 29 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे और इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए 31,95,603 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। नकल विरोधी सख्त उपायों के कारण, 6.5 लाख छात्रों ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी थी, जबकि 403 परीक्षार्थियों को अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा गया था। रिजल्ट आज 27 अप्रैल दिन शनिवार को जारी किये जाएंगे जिसके बाद छात्र अपना अपना रिजल्ट अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर पाएंगे।