UP Board 10th, 12th Result 2019 Highlights: दवाब कम करने के लिए बोर्ड ने किया था ये काम
UPMSP, UP Board 10th, 12th Result 2019 Highlights: इस साल 6,52,881 परीक्षार्थियों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी, जबकि 403 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया था। केंद्र अधीक्षकों और पर्यवेक्षकों के खिलाफ परीक्षा के दौरान कुल 68 FIR भी दर्ज की गईं।

UP Board Class 10th, 12th Result 2019 Highlights: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीते दिन यानी 27 अप्रैल को यूपी बोर्ड के 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया। यूपी बार्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट दिन में 12 बजकर 30 मिनट पर जारी कर दिया गया। रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर अपलोड किया गया। जिन स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम दिए थे वह रिजल्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार बोर्ड जल्दी रिजल्ट जारी कर रहा है।
UP Board 10th, 12th Result 2019: Check Your Marks Here
आप रिजल्ट अपने बेसिक फोन पर भी देख सकते हैं। इसके लिए एक मैसेज करना होगा। इस मैसेज का चार्ज भी देना होगा। इसके अलावा यहां क्लिक करके ऐप में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmspresults.up.nic.in, upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं।
UP Board Class 10th, 12th Result 2019: Check Result Online Her
Highlights
तनु डॉक्टर बनना चाहती है। तनु की सफलता पर स्कूल में जश्न का माहौल है। तनु को इंग्लिश में 100 में 94, हिंदी में 98, फिजिक्स में 98, कैमेस्ट्री में 98 और बाइलॉजी में 99 अंक हासिल किए हैं।
कानपुर के 15 वर्षीय गौतम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश हाई स्कूल की कक्षा 10 की परीक्षा में 583 अंकों के साथ 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किये। कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी के अलावा, गौतम ने यूपी बोर्ड के परीक्षा पैटर्न में बदलाव को भी अपना सफलता का श्रेय दिया। उन्होने कहा कि नये पैटर्न ने पेपर को आसान बना दिया।
नंबरों के लिए नहीं नालेज के लिए पढ़ें। कानपुर के गौतम रघुवंशी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 97.17 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान पाया है। गौतम ओंकारेश्वर विद्यालय का छात्र है। गौतम का कहना है कि केवल नंबरों के लिए नहीं नालेज के लिए पढ़ना चाहिए। वह इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। गौतम ने पढाई के लिए नेट नोटबुक्स का भी सहारा लिया। उसने अपनी कामयाबी का श्रेय पिता और स्कूल के अध्यापकों को दिया।
अंग्रेजी और विज्ञान में बीस फीसदी से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गए। अंग्रेजी का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.03 व विज्ञान का 79.78 फीसदी रहा।
यूपी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट SMS से चेक करने के लिए अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। यहां UP12 टाइप करें। इसके साथ ही बिना स्पेस दिए अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इसे 56263 पर भेज दें। अब कुछ ही देर में आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
इस साल 39 प्रश्नपत्र कम हो गए थे। बोर्ड ने ऐसा इसलिए किया ताकि परीक्षा में लगने वाले अत्यधिक समय को कम किया जा सके। साथ ही कम पेपर होने से छात्र-छात्राओं के ऊपर दबाव भी कम होगा। हालांकि पहली बार प्रयोग होने पर परिणाम पर असर पड़ा।
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस वर्ष 70 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। पिछले वर्ष पास होने वाले स्टूडेंट्स की गिनती 72 फीसदी थी मगर इस वर्ष के रिजल्ट में 2प्रतिशत की गिरावट आई है।
इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली बागपत की तनु तोमर को कुल 97.80 फीसद अंक मिले हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद गोंडा की भाग्य श्री उपाध्याय को 95.20 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद प्रयागराज की अकांक्षा शुक्ला को 94.80 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए दोनों ही कक्षाओं के किसी भी सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। यदि छात्र के नंबर इससे कम आते हैं तो उसे कंपार्टमेंट का पेपर देना होगा।
पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई है जबकि इंटरमीडिएट में 2.37 की कमी हुई है। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 21 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं।
-अपने फोन में ब्राउज़र खोलें-पता बार में आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in टाइप करें-होमपेज पर हाईस्कूल परिणाम 2019 या इंटरमीडिएट परिणाम 2019 पर क्लिक करें-रोल नंबर और जन्म तिथि का भरकर सबमिट करें-पृष्ठ लोड होने की प्रतीक्षा करें, परिणाम दिखाई देगा
10वीं कक्षा में बांदा, उन्नाव, श्रावास्ती, कबीर नगर, कन्नौज, इटावा, रायबरेली, प्रयागराज, फतेहपुर और अयोध्या के एक-एक छात्र ने टॉप 10 में जगह बनाई।
यूपी बोर्ड इंटर में 76.46 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं और 64.40 प्रतिशत लड़के। जाहिर है इस बार परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है।
हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। लड़िकयां 83.98 प्रतिशत पास हुई हैं और लड़के 76.66 प्रतिशत पास हुए हैं। लड़कियां 7.32 प्रतिशत अधिक संख्या में पास हुईं।
2018 में हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे जबकि इंटरमीडिएट में 72.43 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी।
हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंशी और इंटर में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है। इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया गया। जबकि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च तक चली थीं।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में 58,06,922 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 31,95,603 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019 में 26,11,319 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाली तनु तोमर के स्कूल में जश्न का माहौल है। तनु ने बताया कि उनकी टीचर ने पहले ही यह भविष्यवाणी की थी कि वह टॉप कर सकती हैं। उनके स्कूल में चल रहे जश्न की तस्वीर एएनआई ने ट्वीट की है।
उत्तर प्रदेश के बागपर जिले के किसान की बेटी तनु तोमर ने यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 97.2% अंकों के साथ टॉप किया है। पिछले तीन साल के टॉपर्स की तुलना में तनु के अंक सबसे अधिक हैं।
कानपुर के 15 वर्षीय गौतम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश हाई स्कूल की कक्षा 10 की परीक्षा में 583 अंकों के साथ 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किये। कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी के अलावा, गौतम ने यूपी बोर्ड के परीक्षा पैटर्न में बदलाव को भी अपना सफलता का श्रेय दिया। उन्होने कहा कि नये पैटर्न ने पेपर को आसान बना दिया।
उत्तर प्रदेश मध्यमा शिक्षा परिषद ने मूल्यांकन, संकलन और पर्यवेक्षकों के मुआवजे में भी वृद्धि की है। केंद्र व्यवस्थापक के लिए पारिश्रमिक प्रति दिन 120 रुपये से बढ़कर 160 रुपये प्रति दिन हो गया है और वर्ग निरीक्षक के लिए शुल्क प्रति दिन 72 रुपये से बढ़कर 96 रुपये प्रति दिन हो गया है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम upresults.nic.in पर जारी किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर भारी लोड के कारण वेबसाइट अनरिस्पांसिव हो सकती है, इसलिए रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करनी होगी या फिर SMS या ऐप्प के माध्यम से रिजल्ट चेक करना होगा।
शनिवार को बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित एक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम), स्कूलों के जिला निरीक्षक (डीआईओएस), प्रधानाचार्यों और केंद्र अधीक्षकों को चेतावनी दी कि वे सतर्क रहें। नकल की कोई भी खबर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।
यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणाम आज जारी हो चुके हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in तथा upmspresults.up.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट आज 27 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में लड़कियों का रिजल्ट 76.46 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का रिजल्ट 64.40 प्रतिशत रहा।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, प्रयागराज की परीक्षा के रिजल्ट आज जारी हो चुके हैं। परीक्षा में शामिल हुए 58.6 लाख छात्रों का परिणाम आज घोषित किया गया है। परिणाम सभी आधिकारिक वेबसाइटों- upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults पर उपलब्ध हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर घोषित कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्ट upmspresults.up.nic.in, upresults.nic.in और results.nic.in पर चेक कर अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में कम अंक पाने वाले ये छात्र परिणाम घोषित होने के बाद सप्लीमेंटरी परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में गौतम रघुवंशी ने कुल 97.17% अंकों के साथ टॉप किया है। शिवम ने 97% अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि तनुजा विश्वकर्मा ने 96.83% अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई है जबकि इंटरमीडिएट में 2.37 की कमी हुई है। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 21 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट (UP Board 10th,12th Result) ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है। यूपी बोर्ड इंटर में 76.46 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं और 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।
1-तनु तोमर 97.80% (बड़ौत बागपत)2-भाग्य श्री उपाध्या 95.20% (गोंडा)3-आकांक्षा शुक्ला 94.80% (प्रयागराज)4-युवराज 94.60% (बड़ौत- बागपत)5-दीक्षा 93.80% (फतेहपुर)5-श्वेता सिंह 93.80%(मऊ)6-अंकिता कुमारी 93.40% (लखनऊ)6-ऋषि राज भार्गव 93.40% (बाराबंकी)7-स्वाति सिंह 93.20% (गाजीपुर)8-प्रशांत कुमार 92.80% (मुरादबाद)8-दृष्टि 92.80% (इटावा)8-आकांक्षा सिंह 92.80% (आजमगढ़)9-अतिथि कुमार 92.60% (लखनऊ)10-शिवांगी पांडेय 92.20% (अमेठी)
10 वीं कक्षा में 94.33 फीसद नंबरों के साथ सबसे ज्यादा पांच छात्र संयुक्त रूप से 10वें पायदान पर हैं। 10वीं कक्षा में टॉप 10 की सूची में 9 लड़के और 12 लड़कियों ने मारी बाजी।
दूसरे नंबर पर मौजूद शिवम को 97 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद तनुजा विश्वकर्मा को 96.83 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।
अपना रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए छात्र SMS के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। अपने मोबाइल फोन पर ‘UP12 roll number’ लिखकर 56263 पर भेजने से छात्र अपना रिजल्ट तुरंत चेक कर पाएंगे। छात्र SMS लिखकर तैयार रहें और रिजल्ट जारी होते ही उसे सेन्ड कर दें।
यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए दोनों ही कक्षाओं के किसी भी सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। यदि छात्र के नंबर इससे कम आते हैं तो उसे कंपार्टमेंट का पेपर देना होगा।
अभी तक रिजल्ट जारी होने की तारीख नहीं आ पाई है। इसका एक कारण लोकसभा चुनाव में स्टाफ की ड्यूटी लगना भी कहा जा रहा है। यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Result 2019) से संबंधित जानकारी के लिए स्टूडेंट्स UP Board की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in चेक करते रहे।
जिन छात्रों को ऐसा लगता है कि उन्होनें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन उन्हें कम अंक मिले, वे पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस ,साल बोर्ड ने पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन फीस 100 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है. इसके अलावा फेल होने वाले स्टूडेंट् कम्पार्टमेन्ट परीक्षा में भाग ले सकते हैं।
क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज 0532-2423265 roallahabad@gmail.comक्षेत्रीय कार्यालय मेरठ 0121-2660742 romeerut@gmail.comक्षेत्रीय कार्यालय बरेली 0581-2576494 robareilly@gmail.comक्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी 0542-2509990 rovaranasi@gmail.comक्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर 0551-2205271 rogorakhpur@gmail.comमुख्यालय प्रयागराज 0532-2623182 upmsp@rediffmail.com
आपको बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट 75.16 प्रतिशत रहा था. 72.3 प्रतिशत लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जबकि लड़कियों का रिजल्ट 78.8 प्रतिशत रहा था. पिछले साल UP Board रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी थी
यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट कल दोपहर 12:30 बजे जारी किये जाएंगे। यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं हैं तो भी आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे। आपको अपने फोन पर SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करना होगा। रिजल्ट SMS के माध्यम से प्राप्त करने के लिए छात्र UP12<space>Roll Number/UP10<space>Roll Number लिखकर 56263 पर भेजें।
यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कम्पार्टमेन्ट परीक्षा में उपस्थित होकर दोबारा परीक्षा दे सकते हैं। कम्पार्टमेन्ट परीक्षा सम्भावित रूप से जून माह में आयोजित की जाएगी।
यूपी बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही 14156 परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त कर किए थे। आवेदन पत्रों की जांच में इन छात्रों के रिकार्ड्स सही नहीं पाए गए थे। निरस्त किए गए आवेदनों में हाईस्कूल में 4229 परीक्षार्थी शामिल थे।
यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को बुकमार्क कर लें। रिजल्ट जारी होते ही अपने बुकमार्क पर क्लिक करें और अपना रोलनंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक करें।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में तकरीबन 58 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था और इस वर्ष 03 करोड़ से ज्यादा आंसर शीट का मूल्यांकन किया गया है। कॉपी चेकिंग का काम अब खत्म हो चुका है और परीक्षा का रिजल्ट 27 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र उपस्थित हुए थे. इसमें से हाईस्कूल में 31,95,603 छात्रों ने थे, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए 26,11,319 थे.
-इस साल पुर्नमूल्यांकन के लिए छात्रों को 100 रुपये फीस की जगह 500 रुपये जमा करने होंगे।-पिछले साल 29 अप्रैल को घोषित हुए थे नतीजे-नकल की सख्ती के चलते साढ़े छह लाख परीक्षार्थियों ने बीच में ही छोड़ दी थी परीक्षा
इसी प्रकार इंटर में यदि किसी छात्र को जीव विज्ञान में तीन नंबर मिले और वह उसी में फेल हो रहा है तो उसे बोर्ड अधिकतम 18 नंबर ग्रेस मार्क्स दे सकता है। उसके बाद इसी विषय में मॉडरेशन के तहत 10 या 12 नंबर बोर्ड देता है तो उस परीक्षार्थी को कुल 33 नंबर तक मिल जाएंगे। बोर्ड में यह नियम 2011 से ही लागू है।