UPMSP UP Board 10th Result 2024 Date And Time, UP 10th Ka Result Kab Aayega: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र कबसे अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि बोर्ड अब रिजल्ट के तारीखों का ऐलान कर दे। बता दें कि अब छात्रों को थोड़ा और इंतजार करने की जरूरत है।

बता दें कि यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार, 10वीं यूपीएमएसपी का परिणाम 2024 अप्रैल को जारी किया जाएगा। बोर्ड परिणाम दाखिल करने की प्रक्रिया को पूरा करने और यूपी बोर्ड परिणाम 2024 को जल्द से जल्द जारी करने का प्रयास कर रहा है।

इस बार यूपी बोर्ड जल्दी रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड दर्ज कर सकता है। बता दें कि बोर्ड की की परीक्षाएं मात्र 12 दिन में पूरी करा ली गईं थीं। वहीं 12 दिनों के अंदर कॉपियों की चेंकिग का काम भी पूरा कर लिया था। इसी के तहत माना जा रहा है कि इस बार यूपी बोर्ड 10 वीं का परिणाम जल्द ही जारी किया जा सकता है।

कैसे चेक करें 10वीं का परिणाम

  • आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं।
  • नेविगेट करें और यूपी बोर्ड परिणाम 2024 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • इनपुट फ़ील्ड में लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
  • यूपी बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • यूपीएमएसपी परिणाम 2024 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले लें।

यूपी बोर्ड ने किया 10वीं, 12वीं के छात्रों को अलर्ट

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों के लिए जरूरी सूचना जारी की है। परिषद ने छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दी है। परिषद ने कहा कि रिजल्ट के नाम पर छात्रों के साथ साइबर ठगी की जा रही है। ठग छात्रों से 10वीं और 12वीं के अंक बढ़ाने से लेकर फेल-पास कराने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के झांसे में न आएं।