UP Board Class 10th, 12th Result 2019 Highlights: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बीते दिन यानी  27 अप्रैल को यूपी बोर्ड के 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया। यूपी बार्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट दिन में 12 बजकर 30 मिनट पर जारी कर दिया गया। रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर अपलोड किया गया। जिन स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम दिए थे वह रिजल्ट जारी होने के बाद ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार बोर्ड जल्दी रिजल्ट जारी कर रहा है।

UP Board 10th, 12th Result 2019: Check Your Marks Here

आप रिजल्ट अपने बेसिक फोन पर भी देख सकते हैं। इसके लिए एक मैसेज करना होगा। इस मैसेज का चार्ज भी देना होगा। इसके अलावा यहां क्लिक करके ऐप में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmspresults.up.nic.in, upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं।

UP Board Class 10th, 12th Result 2019: Check Result Online Her

Live Blog

UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates:

Highlights

    11:15 (IST)28 Apr 2019
    डॉक्टर बनना चाहती हैं 12वीं की टॉपर

    नु डॉक्टर बनना चाहती है। तनु की सफलता पर स्कूल में जश्न का माहौल है। तनु को इंग्लिश में 100 में 94, हिंदी में 98, फिजिक्स में 98, कैमेस्ट्री में 98 और बाइलॉजी में 99 अंक हासिल किए हैं।

    10:52 (IST)28 Apr 2019
    बदले पैटर्न ने की टॉपर की राह आसान

    कानपुर के 15 वर्षीय गौतम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश हाई स्कूल की कक्षा 10 की परीक्षा में 583 अंकों के साथ 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किये। कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी के अलावा, गौतम ने यूपी बोर्ड के परीक्षा पैटर्न में बदलाव को भी अपना सफलता का श्रेय दिया। उन्‍होने कहा कि नये पैटर्न ने पेपर को आसान बना दिया।

    10:21 (IST)28 Apr 2019
    यूपी बोर्ड हाईस्कूल के टॉपर गौतम ने कहा

    नंबरों के लिए नहीं नालेज के लिए पढ़ें। कानपुर के गौतम रघुवंशी ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 97.17 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान पाया है। गौतम ओंकारेश्वर विद्यालय का छात्र है। गौतम का कहना है कि केवल नंबरों के लिए नहीं नालेज के लिए पढ़ना चाहिए। वह इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। गौतम ने पढाई के लिए नेट नोटबुक्स का भी सहारा लिया। उसने अपनी कामयाबी का श्रेय पिता और स्कूल के अध्यापकों को दिया।

    10:08 (IST)28 Apr 2019
    यूपी बोर्ड 10वीं का अंग्रेजी और साइंस का पासिंग पर्सेंटेज

    अंग्रेजी और विज्ञान में बीस फीसदी से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गए। अंग्रेजी का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.03 व विज्ञान का 79.78 फीसदी रहा।

    09:52 (IST)28 Apr 2019
    SMS से ऐसे देखें UP Board 12वीं का रिजल्ट

    यूपी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट SMS से चेक करने के लिए अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं। यहां UP12 टाइप करें। इसके साथ ही बिना स्पेस दिए अपना रोल नंबर टाइप करें। अब इसे 56263 पर भेज दें। अब कुछ ही देर में आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।

    09:34 (IST)28 Apr 2019
    UPMSP 10th, 12th Result 2019: दवाब कम करने के लिए किया ये इंतजाम

    इस साल 39 प्रश्नपत्र कम हो गए थे। बोर्ड ने ऐसा इसलिए किया ताकि परीक्षा में लगने वाले अत्यधिक समय को कम किया जा सके। साथ ही कम पेपर होने से छात्र-छात्राओं के ऊपर दबाव भी कम होगा। हालांकि पहली बार प्रयोग होने पर परिणाम पर असर पड़ा।

    09:14 (IST)28 Apr 2019
    12वीं में 70 फीसदी हुए पास

    यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस वर्ष 70 फीसदी से अधिक‍ छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। पिछले वर्ष पास होने वाले स्‍टूडेंट्स की गिनती 72 फीसदी थी मगर इस वर्ष के रिजल्‍ट में 2प्रतिशत की गिरावट आई है।

    08:50 (IST)28 Apr 2019
    इंटर में छात्राओं ने लहराया परचम

    इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली बागपत की तनु तोमर को कुल 97.80 फीसद अंक मिले हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद गोंडा की भाग्य श्री उपाध्याय को 95.20 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद प्रयागराज की अकांक्षा शुक्ला को 94.80 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।

    08:30 (IST)28 Apr 2019
    10th, 12th Result 2019: इस स्थिति में देना होगा कंपार्टमेंट


    यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए दोनों ही कक्षाओं के किसी भी सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। यदि छात्र के नंबर इससे कम आते हैं तो उसे कंपार्टमेंट का पेपर देना होगा।

    08:10 (IST)28 Apr 2019
    UP Board 10th, 12th Result 2019: हाई स्कूल में टॉप 10 की लिस्ट में 21 स्टूडेंट्स

    पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई है जबकि इंटरमीडिएट में 2.37 की कमी हुई है। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 21 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं।

    22:20 (IST)27 Apr 2019
    फोन पर ऐसे करें रिजल्ट चेक

    -अपने फोन में ब्राउज़र खोलें
    -पता बार में आधिकारिक वेबसाइट http://www.upresults.nic.in टाइप करें
    -होमपेज पर हाईस्कूल परिणाम 2019 या इंटरमीडिएट परिणाम 2019 पर क्लिक करें
    -रोल नंबर और जन्म तिथि का भरकर सबमिट करें
    -पृष्ठ लोड होने की प्रतीक्षा करें, परिणाम दिखाई देगा

    21:57 (IST)27 Apr 2019
    इन जिलों के छात्रों ने मारी बाजी

    10वीं कक्षा में बांदा, उन्नाव, श्रावास्ती, कबीर नगर, कन्नौज, इटावा, रायबरेली, प्रयागराज, फतेहपुर और अयोध्या के एक-एक छात्र ने टॉप 10 में जगह बनाई।

    21:29 (IST)27 Apr 2019
    जानिए इंटर रिजल्ट के बारे में

    यूपी बोर्ड इंटर में 76.46 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं और 64.40 प्रतिशत लड़के। जाहिर है इस बार परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। 

    20:54 (IST)27 Apr 2019
    हाईस्कूल में इतने छात्र पास हुए

    हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। लड़िकयां 83.98 प्रतिशत पास हुई हैं और लड़के 76.66 प्रतिशत पास हुए हैं। लड़कियां 7.32 प्रतिशत अधिक संख्या में पास हुईं।

    20:31 (IST)27 Apr 2019
    जानिए साल 2018 के रिजल्ट के बारे में

    2018 में हाईस्कूल में 75.16 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे जबकि इंटरमीडिएट में 72.43 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी।

    19:56 (IST)27 Apr 2019
    जानिए किसने किया टॉप

    हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंशी और इंटर में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है। इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया गया। जबकि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च तक चली थीं।

    19:28 (IST)27 Apr 2019
    इतने छात्रों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

    यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में 58,06,922 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 31,95,603 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019 में 26,11,319 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

    18:54 (IST)27 Apr 2019
    तनु के स्‍कूल में जश्‍न, एएनआई ने किया ट्वीट

    यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप करने वाली तनु तोमर के स्‍कूल में जश्‍न का माहौल है। तनु ने बताया कि उनकी टीचर ने पहले ही यह भविष्‍यवाणी की थी कि वह टॉप कर सकती हैं। उनके स्‍कूल में चल रहे जश्‍न की तस्‍वीर एएनआई ने ट्वीट की है।

    18:29 (IST)27 Apr 2019
    पिछले तीन साल के टॉपर्स से भी आगे हैं तनु

    उत्‍तर प्रदेश के बागपर जिले के किसान की बेटी तनु तोमर ने यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 97.2% अंकों के साथ टॉप किया है। पिछले तीन साल के टॉपर्स की तुलना में तनु के अंक सबसे अधिक हैं।

    18:11 (IST)27 Apr 2019
    बदले पैटर्न ने की टॉपर की राह आसान

    कानपुर के 15 वर्षीय गौतम रघुवंशी ने उत्तर प्रदेश हाई स्कूल की कक्षा 10 की परीक्षा में 583 अंकों के साथ 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किये। कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी के अलावा, गौतम ने यूपी बोर्ड के परीक्षा पैटर्न में बदलाव को भी अपना सफलता का श्रेय दिया। उन्‍होने कहा कि नये पैटर्न ने पेपर को आसान बना दिया।

    17:52 (IST)27 Apr 2019
    सभी जिलों के रिजल्‍ट पर डालें एक नजर

    17:33 (IST)27 Apr 2019
    यूपी बोर्ड ने पर्यवेक्षकों, मूल्यांकनकर्ताओं की फीस बढ़ाई

    उत्तर प्रदेश मध्यमा शिक्षा परिषद ने मूल्यांकन, संकलन और पर्यवेक्षकों के मुआवजे में भी वृद्धि की है। केंद्र व्यवस्थापक के लिए पारिश्रमिक प्रति दिन 120 रुपये से बढ़कर 160 रुपये प्रति दिन हो गया है और वर्ग निरीक्षक के लिए शुल्क प्रति दिन 72 रुपये से बढ़कर 96 रुपये प्रति दिन हो गया है।

    17:14 (IST)27 Apr 2019
    SMS या ऐप्‍प पर चेक करें रिजल्‍ट

    उत्तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम upresults.nic.in पर जारी किया गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर भारी लोड के कारण वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो सकती है, इसलिए रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्रों को धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करनी होगी या फिर SMS या ऐप्‍प के माध्‍यम से रिजल्‍ट चेक करना होगा।

    16:51 (IST)27 Apr 2019
    मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

    शनिवार को बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित एक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम), स्कूलों के जिला निरीक्षक (डीआईओएस), प्रधानाचार्यों और केंद्र अधीक्षकों को चेतावनी दी कि वे सतर्क रहें। नकल की कोई भी खबर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।

    16:35 (IST)27 Apr 2019
    इन वेबसाइट पर देखें अपना रिजल्‍ट

    यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं के परीक्षा परिणाम आज जारी हो चुके हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in तथा upmspresults.up.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

    16:24 (IST)27 Apr 2019
    लड़कों पर भारी पड़ी लड़कियां

    यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट आज 27 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में लड़कियों का रिजल्‍ट 76.46 प्रतिशत रहा जबकि लड़कों का रिजल्‍ट 64.40 प्रतिशत रहा।

    15:49 (IST)27 Apr 2019
    इतने छात्रों का रिजल्‍ट हुआ जारी

    माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड, प्रयागराज की परीक्षा के रिजल्‍ट आज जारी हो चुके हैं। परीक्षा में शामिल हुए 58.6 लाख छात्रों का परिणाम आज घोषित किया गया है। परिणाम सभी आधिकारिक वेबसाइटों- upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults पर उपलब्ध हैं।

    15:27 (IST)27 Apr 2019
    यूपी बोर्ड 10वीं के ये हैं टॉप 10

    15:09 (IST)27 Apr 2019
    आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है रिजल्‍ट

    यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्‍ट आज दोपहर घोषित कर दिया गया है। छात्र अपना रिजल्‍ट upmspresults.up.nic.in, upresults.nic.in और results.nic.in पर चेक कर अपने रोल नंबर की मदद से चेक कर सकते हैं।

    14:51 (IST)27 Apr 2019
    कम अंक वालों के लिए सप्‍लीमेंटरी परीक्षा 

    यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में कम अंक पाने वाले ये छात्र परिणाम घोषित होने के बाद सप्‍लीमेंटरी परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    14:36 (IST)27 Apr 2019
    ये हैं 10वीं के टॉपर

    यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में गौतम रघुवंशी ने कुल 97.17% अंकों के साथ टॉप किया है। शिवम ने 97% अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि तनुजा विश्वकर्मा ने 96.83% अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। 

    14:22 (IST)27 Apr 2019
    UP Board 10th, 12th Result 2019: हाई स्कूल में टॉप 10 की लिस्ट में 21 स्टूडेंट्स

    पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई है जबकि इंटरमीडिएट में 2.37 की कमी हुई है। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 21 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं।

    13:52 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019: लड़कों से ज्यादा लड़कियां पास

    यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट (UP Board 10th,12th Result) ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है। यूपी बोर्ड इंटर में 76.46 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं और 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

    13:48 (IST)27 Apr 2019
    यूपी इंटरमीडिएट टॉप 10 छात्र

    1-तनु तोमर 97.80% (बड़ौत बागपत)
    2-भाग्य श्री उपाध्या 95.20% (गोंडा)
    3-आकांक्षा शुक्ला 94.80% (प्रयागराज)
    4-युवराज 94.60% (बड़ौत- बागपत)
    5-दीक्षा 93.80% (फतेहपुर)
    5-श्वेता सिंह 93.80%(मऊ)
    6-अंकिता कुमारी 93.40% (लखनऊ)
    6-ऋषि राज भार्गव 93.40% (बाराबंकी)
    7-स्वाति सिंह 93.20% (गाजीपुर)
    8-प्रशांत कुमार 92.80% (मुरादबाद)
    8-दृष्टि 92.80% (इटावा)
    8-आकांक्षा सिंह 92.80% (आजमगढ़)
    9-अतिथि कुमार 92.60% (लखनऊ)
    10-शिवांगी पांडेय 92.20% (अमेठी)

    13:28 (IST)27 Apr 2019
    टॉप 10 में 9 लड़के और 12 लड़की

    10 वीं कक्षा में 94.33 फीसद नंबरों के साथ सबसे ज्यादा पांच छात्र संयुक्त रूप से 10वें पायदान पर हैं। 10वीं कक्षा में टॉप 10 की सूची में 9 लड़के और 12 लड़कियों ने मारी बाजी।

    13:07 (IST)27 Apr 2019
    ये हैं 10वीं के सेकंड और थर्ड टॉपर

    दूसरे नंबर पर मौजूद शिवम को 97 फीसद और तीसरे स्थान पर मौजूद तनुजा विश्वकर्मा को 96.83 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।

    12:45 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: SMS रखें तैयार

    अपना रिजल्‍ट सबसे पहले चेक करने के लिए छात्र SMS के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। अपने मोबाइल फोन पर ‘UP12 roll number’ लिखकर 56263 पर भेजने से छात्र अपना रिजल्‍ट तुरंत चेक कर पाएंगे। छात्र SMS लिखकर तैयार रहें और रिजल्‍ट जारी होते ही उसे सेन्‍ड कर दें।

    12:30 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result: इस स्थिति में देना होगा कंपार्टमेंट

    यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए दोनों ही कक्षाओं के किसी भी सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। यदि छात्र के नंबर इससे कम आते हैं तो उसे कंपार्टमेंट का पेपर देना होगा।

    12:19 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019: यहां चेक करते रहें अपडेट्स

    अभी तक रिजल्ट जारी होने की तारीख नहीं आ पाई है। इसका एक कारण लोकसभा चुनाव में स्टाफ की ड्यूटी लगना भी कहा जा रहा है। यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Result 2019) से संबंधित जानकारी के लिए स्टूडेंट्स UP Board की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in चेक करते रहे।

    12:08 (IST)27 Apr 2019
    UP Board 10th,12th Result में कम नंबर आने या फेल होने पर क्या करे?

    जिन छात्रों को ऐसा लगता है कि उन्‍होनें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन उन्‍हें कम अंक मिले, वे पुर्नमूल्‍यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस ,साल बोर्ड ने पुर्नमूल्‍यांकन के लिए आवेदन फीस 100 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है. इसके अलावा फेल होने वाले स्टूडेंट् कम्‍पार्टमेन्‍ट परीक्षा में भाग ले सकते हैं।