यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। रिजल्ट की घोषणा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर दी गई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upmspresult.in पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो गया है। छात्र अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

MP BOARD RESULT 2025 LIVE Update Direct Link

यूपी बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12वीं के कुल 54.38 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें कक्षा 10वीं के लिए 29.8 लाख छात्र छात्राएं शामिल हैं। 10वीं बोर्ड की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक थी जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित हुई थी।

UP Board 10th Result 2025: Direct Link | UP Board 12th Inter Result 2025: Check Direct Link Here

UP Board 12th Result 2025: Direct Link | UP Board 10th 12th Result 2025: LIVE Updates

यूपी बोर्ड के पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 10वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था। 2024 में भी 55 लाख से अधिक बच्चों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 10वीं हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में सीतापुर जिले की प्राची निगम ने टॉप किया था। प्राची के 98.50 फीसदी मार्क्स आए थे। 2024 में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के मेधावियों ने 10वीं-12वीं परीक्षा में टॉप किया था।

Live Updates
19:07 (IST) 26 Apr 2025
UP Board Class 10th Result 2025 Out LIVE:19 मई 2025 तक करें अप्लाई

अधिसूचना के मुताबिक हाईस्कूल एवं इंडटरमीडिएट की परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किए जाने की आखिरी तारीख 19 मई 2025 है।

19:05 (IST) 26 Apr 2025
UP Board Class 10th Result 2025 Out LIVE: कैसे मिलेगी छात्रों की मार्कशीट

यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट स्टूडेंट्स वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परमानेंट मार्कशीट आपको स्कूल से कुछ दिनों में दे दी जाएगी। इस बार डिजिटल मार्कशीट कम सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे।

17:41 (IST) 26 Apr 2025
UP Board Class 10th Result 2025 Out LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या: 25,45,815

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या: 25,45,815

पास हुए छात्र- 22,94,122

ओवरऑल पास प्रतिशत- 90.11 प्रतिशत

परीक्षा देने वाले लड़कों की संख्या – 13,27,024

पास हुए लड़कों की संख्या – 11,49,884

लड़कों का पास प्रतिशत – 88.66 प्रतिशत

लड़कियों की कुल संख्या – 12,18,791

पास हुईं लड़कियों की संख्या : 11,44,138

लड़कियों पासिंग प्रतिशत: 93.87 प्रतिशत

बता दें कि लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 7.21 प्रतिशत ज्यादा रहा है।

16:34 (IST) 26 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: 10वीं के छात्रों के लिए जारी स्क्रूटनी की तारीख

यूपी बोर्ड रिजल्ट 10वीं के जो छात्र फेल हो गए हैं या अपने अंकों से खुश नहीं है, वह नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड 10वीं के लिए स्क्रूटनी की तारीख जारी, ऐसे करें अप्लाई

13:29 (IST) 26 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: कितने छात्रों ने दी थी इस साल बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा में इस साल 29.8 लाख छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।

11:41 (IST) 26 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं के टॉप 3 टॉपर

रैंक 1. यश प्रताप सिंह – 97.83

रैंक 2. अंशी – 97.67

रैंक 3. अभिषेक कुमार यादव – 97.57

10:40 (IST) 26 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: किस स्ट्रीम में करें पढ़ाई

यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों को सलाह दी जाती है, की वह अपनी रूचि के अनुसार, आगे की पढ़ाई के लिए स्ट्रीम का चुनाव करें, जिसमें साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल शामिल हैं। अपनी पसंद के विषय में आगे की पढ़ाई करने पर आप ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

08:41 (IST) 26 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: जल्द शुरू होंगे कक्षा 11वीं में प्रवेश

उत्तर प्रदेश में कक्षा 11वीं के लिए होने वाली प्रवेश प्रक्रिया जो अब तक रुकी हुई थी, यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम जारी होने के बाद शुरू हो जाएगी, जिसके लिए छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा।

17:05 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: कन्नौज से निकले हाईस्कूल के 22 मेधावी छात्र

कन्नौज जिले की बात करें तो यहां सरस्वती विद्या मंदिर तिर्वा में इंटर की छात्रा अनुराधा राजपूत ने प्रदेश में 9th रैंक हासिल की है। इसके अलावा जिले में इंटर के 19 और हाईस्कूल 22 मेधावी छात्र जिला टाप टेन की सूची में शामिल हैं।

16:38 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: गाजीपुर में गंगा मौर्या ने किया टॉप

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल में लूदर्स कॉन्वेंट स्कूल की गंगा मौर्या ने 600 में 581 अंक हासिल कर गाजीपुर जनपद में प्रथम और प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त किया है।

16:37 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: अयोध्या के इन छात्रों ने पाई मेरिट लिस्ट में जगह

हाईस्कूल में अयोध्या के माधव सर्वोदय इंटर कालेज उसरु अमौना के अनूप कुमार को 96.50 प्रतिशत और कनौसा कान्वेंट की कसफ फातिमा 96.33 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्तर प्रदेश की मेरिट सूची में जगह बनाई।

15:35 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: कितने शिक्षकों ने की थी कॉपियों की चेकिंग

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 92,594 परीक्षकों द्वारा सम्पन्न किया गया था। आंशिक विषयों की परीक्षा में विनियम के अन्तर्गत 3682 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

15:12 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: लड़कों से बहुत ज्यादा अच्छा रहा लड़कियों का प्रतिशत

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या: 25,45,815

पास हुए छात्र- 22,94,122

ओवरऑल पास प्रतिशत- 90.11 प्रतिशत

परीक्षा देने वाले लड़कों की संख्या – 13,27,024

पास हुए लड़कों की संख्या – 11,49,884

लड़कों का पास प्रतिशत – 88.66 प्रतिशत

लड़कियों की कुल संख्या – 12,18,791

पास हुईं लड़कियों की संख्या : 11,44,138

लड़कियों पासिंग प्रतिशत: 93.87 प्रतिशत

बता दें कि लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 7.21 प्रतिशत ज्यादा रहा है।

14:32 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE:ये रही यूपी बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट

UP Board 10th Results Toppers List: यूपी बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट की बात करें तो वो इस प्रकार है।

यश प्रताप सिंह- जालौन

अंशी तिवारी – इटावा

अभिषेक कुमार यादव – बाराबंकी

मृदुल दर्ग – मुरादाबाद

14:28 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: 55 विद्यार्थियों ने बनाई टॉप 10 में जगह

हाईस्कूल की टॉपर लिस्ट में टॉप-10 विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। टॉप-10 की सूची में इस बार कुल 55 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। रैंक-1 पर एक, रैंक-2 पर दो, रैंक-3 पर तीन, रैंक-4 पर छह, रैंक-5 पर एक विद्यार्थी है।

14:19 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: हाईस्कूल के छात्रों को क्या मिलेगा इनाम?

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर दोनों ही क्लासेज के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। हाईस्कूल के नतीजों को लेकर बता दें कि टॉप करने वाले सभी छात्रों को इस बार टैबलेट दिया जाएगा। सीएम योगी ने टॉप करने वाले छात्रों को बधाई दी है।

14:16 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: अलीगढ़ में कैसा रहा हाईस्कूल वालों का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हाई स्कूल के रिजल्ट का प्रतिशत 89.96 फीसदी और इंटर का 74.32 रहा है। यहां लड़कियां, लड़कों से ज्यादा संख्या में उत्तीर्ण हुई हैं।

13:52 (IST) 25 Apr 2025
UPMSP UP Board Result 2025 LIVE: इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल में कितने बच्चे हुए पास

माध्यमिक शिक्षा परिषध के शिक्षा निदेशक ने यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हाई स्कूल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 फीसदी और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 फीसदी रहा।

13:48 (IST) 25 Apr 2025
UPMSP UP Board Result 2025 LIVE: कैसा रहा हाईस्कूल का रिजल्ट

यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में 81.15% छात्र उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल के टॉपर्स में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। दूसरे स्थान पर अंशी तिवारी इटावा 97.67 प्रतिशत और अभिषेक कुमार यादव बाराबंकी के रहने वाले 97.67 प्रतिशत तीसरे स्थान पर रहे हैं। मुरादाबाद के मृदुल गर्ग 97.50 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। 

13:44 (IST) 25 Apr 2025
UPMSP UP Board Result 2025 LIVE: कैसे मिलेगी छात्रोंे को मार्कशीट

यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट स्टूडेंट्स वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परमानेंट मार्कशीट आपको स्कूल से कुछ दिनों में दे दी जाएगी। इस बार डिजिटल मार्कशीट कम सर्टिफिकेट भी डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे।

13:39 (IST) 25 Apr 2025
UPMSP UP Board Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड में बिना परीक्षा टॉप कर गए जालौन के यश

यूपी बोर्ड ने 10वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा में 97.83 अंक लाकर प्रदेश में पहली रैंक पाने वाले जालौन जनपद के उमरी गांव में रहने वाले यश प्रताप सिंह ने मीडिया से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि बिना कोचिंग के यह सफलता हासिल किया है। वह उमरी के श्रीमती रसकेंद्रीय इंटर कालेज में पढ़ते हैं। उनके पिता विनय प्रताप सिंह इसी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। यश कहते हैं कि स्कूल में पढ़ाई के साथ घर में प्रतिदिन सात घंटे पढ़ाई करते हैं। टीवी में कार्टून देखना पसंद है। खाली समय में क्रिकेट खेलते हैं। वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करके देश सेवा करने की इच्छा रखते हैं।

12:59 (IST) 25 Apr 2025
UPMSP UP Board Result 2025 LIVE: सीएम योगी ने छात्रों के लिए कर दिया बहुत बड़ा बयान

यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने पर सीएम योगी ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को। विद्यार्थियों! विफलता निराशा का आधार नहीं होना चाहिए, यह आत्म-मूल्यांकन का एक अवसर देती है। निराश न हों, फिर से प्रयास करें। सफलता आपकी राह देख रही है… । प्रदेश स्तर एवं जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा।

12:58 (IST) 25 Apr 2025
UPMSP UP Board Result 2025 LIVE: हाई स्कूल टॉप 10 में इस बार 55 छात्र

यूपी बोर्ड हाई स्कूल टॉप 10 में कुल 55 विद्यार्थी हैं। यूपी बोर्ड हाई स्कूल में कुल 55 छात्रों ने टॉप 10 में रैंक हासिल की है।

12:56 (IST) 25 Apr 2025
UPMSP UP Board Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड ने जारी की टॉपर्स की लिस्ट

UPMSP UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपरों की लिस्ट

रैंक 1 – यश प्रताप सिंह 97.83 फीसदी

रैंक 2 – अंशी 97.67%

रैंक 2 – अभिषेक कुमार यादव 97.67 %

रैंक 3 – ऋतु गर्ग 97.50%

रैंक 3 – अर्पित वर्मा 97.50 %

रैंक 3 – सिमरन गुप्ता 97.50%

12:28 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र न हो ठगी का शिकार

यूपी बोर्ड रिजल्ट के बाद नंबर बढ़वाने से लेकर रीचेकिंग कराने को लेकर छात्रों के साथ कई तरह के फ्रॉड होते हैं। इसलिए छात्र केवल और केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें।

12:25 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: बस कुछ ही मिनटों में आ रहा रिजल्ट

यूपी बोर्ड कुछ ही मिनटों में रिजल्ट जारी करने वाला है। छात्र इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UP Board 12th Results Direct Link

12:14 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म, रोलनंबर साथ रखें छात्र

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने में अब 15 मिनट से भी कम का वक्त रह गया है। रिजल्ट देखने के लिए छात्र रोल नंबर तैयार रखें। अगर वे अपना रोल नंबर भूल गए हैं तो तुरंत अपना रोल नंबर ढूंढ लें। फिर भी अगर आपको अपना रोल नंबर नहीं मिल रहा है तो परीक्षा में अपने आगे और पीछे बैठने वाले छात्रों से संपर्क करके तुरंत रोल नंबर पता कर लें।

12:01 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: थोड़ी ही देर मे एक्टिव होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट का लिंक

यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है कि बोर्ड द्वारा रिजल्ट वेबसाइट upmsp.edu.in और upmspresult.in पर एक्टिव कर दिया गया है और ही पलों में यह लिंक परिणाम देखने के लिए एक्टिव कर दिया जाएगा।

11:57 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: कुछ ही मिनटों में आएगा यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट

यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है और कुछ ही मिनटों में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के साथ ही प्रदेश के हाईस्कूल के करीब 27 लाख छात्रों की मेहनत का परिणाम उन्हें पता चल जाएगा।

11:54 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: फेल छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका

यूपी बोर्ड ने बताया है कि जो छात्र एक या दो विषय में फेल होंगे , उन्हें पास होने का एक और मौका दिया जाएगा। छात्र मुख्य परीक्षा के एक या दो विषय में उत्तीर्ण नहीं होते हैं वे कंपार्टमेंटल एग्जाम दे सकेंगे। इसके जरिए उनका साल बर्बाद नहीं होगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा कब होगी, रीचेकिंग के लिए कब से एप्लाई कर सकेंगे? इसको लेकर भी यूपी बोर्ड द्वारा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।