यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। रिजल्ट की घोषणा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर दी गई है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upmspresult.in पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव हो गया है। छात्र अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर आसानी से अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

MP BOARD RESULT 2025 LIVE Update Direct Link

यूपी बोर्ड की परीक्षा में 10वीं और 12वीं के कुल 54.38 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें कक्षा 10वीं के लिए 29.8 लाख छात्र छात्राएं शामिल हैं। 10वीं बोर्ड की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक थी जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित हुई थी।

UP Board 10th Result 2025: Direct Link | UP Board 12th Inter Result 2025: Check Direct Link Here

UP Board 12th Result 2025: Direct Link | UP Board 10th 12th Result 2025: LIVE Updates

यूपी बोर्ड के पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 10वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था। 2024 में भी 55 लाख से अधिक बच्चों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 10वीं हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में सीतापुर जिले की प्राची निगम ने टॉप किया था। प्राची के 98.50 फीसदी मार्क्स आए थे। 2024 में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के मेधावियों ने 10वीं-12वीं परीक्षा में टॉप किया था।

Live Updates
11:49 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड रिजल्ट के लिए कैसे देखें प्रेस कॉन्फ्रेस?

यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कुछ ही मिनटों में जारी होने वाला है। इसके लिए बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का लिंक भी शेयर कर दिया है। छात्र इस लिंक पर क्लिक करके यूपी बोर्ड की लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस भी देख सकते हैं। https://www.youtube.com/live/O0GN8bPbyAQ?si=gaFNmVaFNwbySE4t

11:37 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: कैसे चेक करें यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट?

यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट देखने के लिए इन साधारण स्टेप्स को फॉलो करें।

1- सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।

2- इसके बाद जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उसके लिंक पर क्लिक करें।

3- स्टूडेंट यहां अपना रोल नंबर सहित अन्य जानकारी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।

4- सबमिट करते ही यूपी बोर्ड का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

5- अब रिजल्ट का प्रिंट निकालें और इसे संभाल कर रखें।

11:31 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: बस थोड़ी ही देर में एक्टिव होगा हाईस्कूल के नतीजों का लिंक

यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों के लिए बड़ी खबर ये है कि बस थोड़ी ही देर में बोर्ड आधिकारिक तौर पर रिजल्ट घोषित करने वाला है। छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर लिंक एक्टिव होने के बाद अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

11:22 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: बनारस के 1 लाख छात्रों को परिणाम का इंतजार

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में वाराणसी के कुल 94,965 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। सभी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और अब से महज एक घंटे बाद ही यूपी बोर्ड का नतीजा घोषित हो जाएगा।

11:15 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड ने upmsp.edu.in और upesults.nic.in पर अपलोड किया रिजल्ट

यूपी बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, upmsp.edu.in और upesults.nic.in पर रिजल्ट को अपलोड कर दिया गया है। ठीक 12:30 बजे इसे वेबसाइट पर लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

11:11 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: क्या है UP बोर्ड रिजल्ट की पासिंग मार्क्स की पॉलिसी?

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर कक्षा का पासिंग मार्क्स पॉलिसी की बात करें तो 10वीं और 12वीं दोनों ही क्लासेज के लिए छात्रों को 33 प्रतिशत मार्क्स हासिल करने होंगे।

11:05 (IST) 25 Apr 2025
UP Board Highschool Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड टॉपर्स को सरकार देगी कई इनाम

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के टॉपर्स छात्रों को हर बार यूपी सरकार इनाम देती है। बोर्ड द्वारा बताया गया है कि छात्रों को टॉपर्स को पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये नकद लैपटॉप या टैबलेट मिलेगा। इसके अलावा प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। यूपी बोर्ड के जिला स्तर पर टॉपर्स को 21 हजार रुपये भी नकद दिए जाएंगे।

10:54 (IST) 25 Apr 2025
UP Board Highschool Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड का जल्ट आने में दो घंटे से भी कम का वक्त

यूपी बोर्ड का रिडल्ट आने में अब महज दो घंटे से भी कम का वक्त रह गया है। साढ़े 12 बजे रिजल्ट आने के साथ ही यूपी बोर्ड के 51 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा। छात्र upresults.nic.in , upmsp.edu.in , upmspresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

10:46 (IST) 25 Apr 2025
UP Board Highschool Result 2025 LIVE: छात्रों को पुरस्कार देगी भारत सरकार

यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। छात्रों को नकद प्रोत्साहन के साथ ही लैपटॉप टैबलेट भी दिया जाएगा, जो कि उनकी भविष्य की पढ़ाई में सहायक होगा।

10:40 (IST) 25 Apr 2025
UP Board High School Result 2025 LIVE: रिजल्ट से पहले आया यूपी बोर्ड का मैसेज

यूपी बोर्ड के रिजल्ट से पहले बोर्ड ने नतीजों का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को मैसेज दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने कहा कि आज का दिन लाखों छात्र-छात्राओं के जीवन में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणाम घोषित होने वाला हैं। यह सिर्फ परिणाम नहीं, मेहनत, उम्मीद और सफलता का उत्सव है।

10:30 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: छात्र इन वेबसाइट्स से देखें यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट

upmsp.edu.in

upresults.nic.in

upmspresults.nic.in

results.digilocker.gov.in

10:28 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: कहां से देखेंगें यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट?

यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट देखने के लिए आप बोर्ड द्वारा दी गई वेबसाइट पर लॉग इन करके अपनी डिटेल डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा आप डिजीलॉकर के जरिए भी आप आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं।

10:28 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: इस साल कब हुई थीं परीक्षा?

यूपी बोर्ड ने इस साल हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच कराईं थीं। परीक्षा के लिए बोर्ड ने पूरे राज्य में 8140 केंद्र बनाए थे। वहीं राज्य के 261 सेंटर्स में परीक्षाओं के बाद कॉपीज चेक करवाईं थीं।

10:20 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: रिजल्ट जारी होने के बाद खुलेगा ग्रीवांस सेल

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट घोषित करने के बाद बोर्ड का ग्रीवांस सेल छात्रों की समस्याओं का निपटारा करेगा। इसके बारे में भी बोर्ड के अधिकारी आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताएंगे। साथ ही छात्र अपनी समस्याओं का हल आसानी से बोर्ड से हासिल कर सकेंगे।

10:12 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: इन तरीकों से भी देख सकते हैं हाईस्कूल का रिजल्ट

यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस बार करीब 54 लाख लोग एक साथ देखेंगे। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in ऐसे में कई बार क्रैश हो जाती है। इसलिए आप अन्य तरीकों से भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं।

वेबसाइट क्रैश हो गई तो कैसे देखें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट? ये रहा आसान तरीका

10:07 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: पिछले साल कब आया था रिजल्ट?

पिछले साल की बात करें तो यूपी बोर्ड का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था। उस साल 10वीं का पास प्रतिशत 89.55 रहा था, जबकि 12वीं का 82.60 रहा था।

10:02 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: कौन जारी करेगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट?

यूपी बोर्ड रिजल्ट के परिणाम आज दोपहर 12:30 घोषित होंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद निदेशक डॉ. महेंद्र देव, और सचिव भगवती सिंह बोर्ड मुख्यालय से परिणाम जारी करेंगे। परिणामों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर देखा जा सकेगा।

09:59 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: बेहतर होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

यूपी बोर्ड के 10वीं बोर्ड के रिजल्ट को लेकर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कुछ दिन पहले ही अयोध्या में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सात समीक्षा बैठक की थी और कहा था कि रिजल्ट पहले से बहुत बेहतर होंगे।

09:54 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: छात्र करवा सकते हैं अपनी कॉपीज की रीचेकिंग

यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने बाद 10वीं कक्षा में पास होने के लिए,स्टूडेंट्स को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाने होते हैं। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में सभी पेपर 100 अंकों के होते हैं। अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में 33% से कम अंक लाता है, तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा देकर अपना रिजल्ट सुधार सकता है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के अपने परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं स्क्रूटनी भी करवा सकते हैं।

09:48 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए डालनी होगी ये जानकारी

यूपी बोर्ड ने बताया है कि बोर्ड के रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड की डिटेल्स डालनी ही होंगे। इसमें रोल नंबर और स्कूल कोड शामिल हैं।

09:44 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने में 3 घंटे का समय

यूपी बोर्ड का हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित होने में तीन घंटे से भी कम का वक्त रह गया है। छात्र 12:30 बजे से रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी शेयर कर दी जाएगी। बता दें कि यूपी सरकार में शिक्षा मंत्री की मौजदूगी में ये रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

09:27 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: पिछले साल कैसा रहा था यूपी बोर्ड का रिजल्ट

पिछले साल यूपी बोर्ड की रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था। वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 89.55 फीसदी रहा था। ऐसे में यह देखना होगा इस बार 10वीं में कितने छात्राएं पास होते हैं।

09:20 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: 12:30 बजे जारी होंगे परिणाम

यूपी बोर्ड ने बताया है कि UPMSP की ओर से शुक्रवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल के नतीजों की घोषणा की जाएगी। नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जारी किए जाएंगे। इस बार हाईस्कूल में करीब 27 लाख छात्र एग्जाम में पेश हुए थे।

09:18 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: इस बार यूपी बोर्ड छात्रों को देखा खा मार्कशीट

यूपी बोर्ड के मुताबिक, इस बार परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को जो मार्कशीट दी जाएगी, वह विशेष रूप से अधिक टिकाऊ होगी। इस नई मार्कशीट पर न तो पानी का असर होगा, न ही धूप और छांव में इसे लेकर कोई परेशानी होगी, क्योंकि यह अलग-अलग रंगों में दिखेगी।

09:17 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 LIVE: पिछले साल किसे किया था टॉप?

पिछले वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं में प्राची निगम ने 591 अंक प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया था। इसके अलावा दूसरे नंबर पर दीपिका सोनकर रही थी। वहीं नव्या सिंह, स्वाति सिंह और दीपांशी सिंह भीं टॉपर थीं।

09:06 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 Live: मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे करें चेक

यूपी बोर्ड 10वीं मैट्रिक का रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

स्टेप 1 – स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर विजिट करें।

स्टेप 2 – अब वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – अब अपने क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि वहां दर्ज कर सबमिट करें।

स्टेप 4 – रिजल्ट अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

08:42 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 Live: रिजल्ट जारी होने से पहले बच्चों को इस तरह रखें मानसिक तौर पर फ्री

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर साढ़े 12 बजे घोषित किया जाएगा। परिणाम जारी होने से पहले बच्चे थोड़ा बहुत टेंशन में जरूर होंगे, लेकिन पैरेंट्स का यह फर्ज और जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों पर मानसिक दबाव ना रहने दें। इसके लिए उन्हें प्रेरित करें कि रिजल्ट चाहे कैसा भी हो करियर ऑप्शन की कमी नहीं होगी।

इसके अलावा अपने बच्चे की तुलना किसी और से बिल्कुल ना करें। साथ ही उन्हें घर में खुशनुमा माहौल दें।

08:41 (IST) 25 Apr 2025
UP Board 10th Result 2025 Live: इस साल 10वीं की 1.63 करोड़ कॉपियां हुई थीं चेक

यूपी बोर्ड रिजल्ट का ऐलान आज दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा। इस साल 10वीं की परीक्षा में 29.8 लाख छात्र छात्राएं शामिल हुई थीं। बोर्ड ने कुल मिलाकर मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान लगभग 1.63 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा की थी।