UP Board Result 2018 Class 10th UPDATES from http://www.upresults.nic.in: यूपी बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट आज (29 अप्रैल) आ गया है। यूपी बोर्ड 10वीं में अंजली वर्मा ने टॉप किया है। अंजली वर्मा को 96.33 फीसदी नंबर मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर फतेहपुर के यश्स्वी रहे हैं। यश्स्वी के 94.5 फीसदी नंबर आए हैं। वहीं थर्ड नंबर पर विनय कुमार और सन्नी वर्मा रहे हैं। इन दोनों के 94.17 फीसदी नंबर आए हैं। स्टूडेंट्स रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in, www.upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं। इस साल कुल 66.37 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें करीब 29,81,327 छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी।

ऐसे देखें रिजल्ट: सबसे पहले स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाएं। इसके बाद स्टूडेंट्स के सामने होमपेज पर UP Board Intermediate (Class X) Examination – 2018 Results लिखा आएगा। इस पर क्लिक करें क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां जरुरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें। सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्टूडेंट्स के सामने होगा।

UP Board Result 2018 LIVE at www.upmsp.edu.in

Live Blog

Read Latest Updates on UP Board Matric Result 2018, UP Board 10th Result 2018 LIVE UPDATES from http://www.upresults.nic.in, http://www.upmsp.edu.in:

14:19 (IST)29 Apr 2018
यूपी के इन शहरों का रहा सबसे ज्यादा रिजल्ट

गाजियाबाद - 89.60%
मुजफ्फरनगर - 88.20%
अमरोहा - 91.15%
शामली - 87.88%
सहारनपुर - 87.41%

13:56 (IST)29 Apr 2018
10वीं में भी कम हुआ पासिंग परसेंटेज

यूपी बोर्ड में साल 2018 में रिजल्ट 75.16 रहा है। वहीं 2017 में यूपी बोर्ड में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 81.18 फीसदी रहा है। इसके अलावा 2016 में पासिंग परसेंटेज 87.66 फीसदी रहा। 2015 में दसवीं में 83.74 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। इसके अलावा साल 2014 में यूपी बोर्ड में 86.71 फीसदी बच्चे पास हुए थे।

13:45 (IST)29 Apr 2018
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी स्टूडेंट्स को बधाई

UPBoard की नकल विहीन परीक्षा के बावजूद बेहतर परिणाम देने वाले हाई स्कूल और इंटर के सभी प्रतिभाशाली छात्रों को बधाई देता हूं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। मेरिट में आने वाले टॉप 10 छात्रों को सम्मानित करुंगा।

13:43 (IST)29 Apr 2018
वेबसाइट पर जारी हुआ रिजल्ट

UP Board 10th Result 2018 का रिजल्ट वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upmsp.edu.in, http://www.upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in और results.nic.in पर देख सकते हैं।

13:32 (IST)29 Apr 2018
इतने फीसदी रहा रिजल्ट

यूपी बोर्ड में 10वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मार ली है। इस बार 78.81 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। इसके अलावा 72.27 फीसदी लड़के पास हुए हैं।

12:55 (IST)29 Apr 2018
ये हैं 10वीं के टॉपर

यूपी बोर्ड 10वीं में अंजली वर्मा ने टॉप किया है। अंजली वर्मा को 96.33 फीसदी नंबर मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर फतेहपुर की यश्स्वी रही हैं। यश्स्वी के 94.5 फीसदी नंबर आए हैं। वहीं थर्ड नंबर पर विनय कुमार और सन्नी वर्मा रहे हैं। इन दोनों के 94.17 फीसदी नंबर आए हैं।

12:48 (IST)29 Apr 2018
UP Board 10th Result 2018 का टाइम बदला

यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है। बोर्ड की तरफ से इसका टाइम बदल दिया गया है। अब रिजल्ट 1 बजे जारी किया जाएगा। पहले रिजल्ट दोपहर को 1.30 बजे जारी किया जाना था।

12:12 (IST)29 Apr 2018
17 मार्च से शुरू हुई थी चेकिंग

साल 2016-2017 के लिए 34,04,571 स्टूडेंट्स ने 10वीं के एग्जाम दिए थे। तब इनमें से 81.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 2018 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग 17 मार्च से शुरू हुई थी। इसके बाद आज रिजल्ट आ रहा है।

11:49 (IST)29 Apr 2018
33 लाख से ज्यादा ने दिए एग्जाम

10वीं के इस बार 36,55,691 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। इसके अलावा यूपी बोर्ड में कुल 66.37 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्टर कराया था। 66 लाख में इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। 10वीं बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे घोषित किया जाएगा।