UP School Holiday Latest News in Hindi 2024: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर है। इस शीतलहर वाली सर्दी के बीच स्कूली बच्चों के लिए थोड़ी राहत वाली खबर आई है। 24 जनवरी को शीतलहर के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। ऐसे में अब स्कूल 28 जनवरी तक बंद रहेंगे।

प्रयागराज में ठंड, शीतलहर और कोहरे के चलते जिले के आठवीं तक के सभी स्कूल बंद हैं। एटा और रायबरेली में भी जिलाधिकारी ने आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि ये अवकाश सिर्फ बच्चों के लिए है, शिक्षकों को उपस्थित रहना होगा। 24 जनवरी की छुट्टी के बाद 25 जनवरी को हजरत अली जन्मदिन का घोषित अवकाश है। इस कारण 28 तक बंद रहने के बाद अब स्कूल 29 जनवरी को ही खुलेंगे। हालांकि आदेश में कहा गया है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण के लिए स्कूल खुलेंगे।

प्रयागराज में कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूल को बंद रहने का आदेश जारी किया है। सीबीएसई बोर्ड,आईसीएसई बोर्ड और परिषदीय समेत सभी बोर्डों के स्कूल 28 जनवरी तक बंद रहेंगे।

एटा और रायबरेली में भी 24 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया गया है। हालांकि शिक्षकों को स्कूल आना पड़ेगा। उधर लखनऊ के जिलाधिकारी ने भी जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी का कहना है कि छुट्टी के बावजूद बच्चों की पढ़ाई पर असर ना पड़े इसके लिए ऑनलाइन क्लासेज ली जाएं।

पूरा उत्तर प्रदेश भयंकर ठंड की चपेट में है। ऐसे में राज्य के दूसरे जिलों में भी स्कूलों की छुट्टी पर विचार किया जा रहा है। नोएडा, गाजियाबाद समेद दिल्ली से सटे यूपी के दूसरे जिलों में भी कई बार ठंड के कारण अवकाश घोषित हो चुका है। सर्दी जिस तरह से अपने रंग दिखा रही है उसे देख साफ कहा जा सकता है कि ये छुट्टियां 28 जनवरी के बाद भी बढ़ सकती हैं।